शेखपुरा: बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) आज शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. मैट्रिक का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखने को मिल रहा है. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शेखपुरा के इस्लामिया स्कूल में पढ़ने वाले रुम्मन अशरफ (Md. Rumman Ashraf) ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि इस्लामिया उच्च विद्यालय के दो और विद्यार्थी भी टॉप टेन में शामिल हुए हैं. वहीं, टॉप करने के बाद रुम्मन अशरफ ने बताया कि आगे देश की सेवा करना चाहते हैं. एनडीए परीक्षा पास कर सेना में जाना चाहते हैं.
इस्लामिया स्कूल के शिक्षक हैं काफी खुश
रिजल्ट आने के बाद इस्लामिया स्कूल के शिक्षकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शिक्षकों के द्वारा छात्र को बधाई दी जा रही है. रुम्मन शेखपुरा के चकन्द्रा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. रुम्मन के पिता प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं. रुम्मन शेखपुरा के अहियापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बिहार टॉपर बनने पर शेखपुरा के डीएम ने भी छात्र को बधाई दी है. बधाई देते हुए डीएम ने कहा कि रुम्मन ने पूरे बिहार में जिले का नाम रौशन किया है.
रुम्मन हमेशा पढ़ाई करता रहता था- पिता
इस मौके पर रुम्मन के घर अभिभावक एक-दूसरे मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर कर रहे थे. रुम्मन के पिता ने बताया कि एक ही पुत्र है. घर में सभी काफी खुश है. रुम्मन बराबर पढ़ाई करता रहता था. ऑनलाइन भी मदद लेकर पढ़ता था. इसी का ये परिणाम है. वहीं, छात्र रुम्मन ने बताया है कि परीक्षा में सफलता मिलना मेहनत का फल है. आगे एनडीए की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहता है.
81.04 प्रतिशत छात्र हुए सफल
बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में प्रदेश भर से 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राएं शामिल हुईं थीं. मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक हुई थी. इस बार 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Electricity Bill Subsidy: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, नहीं बढ़ेगी कीमत, नीतीश का एलान