(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Board: फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटर में अब 31 अगस्त तक ले सकेंगे एडमिशन, देखें पूरी जानकारी
Online Facilitation System For Students (OFSS): फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक ही प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन होना था, जिसकी तारीख बढ़ाई गई है.
पटनाः राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक ही एडमिशन होना था जिसकी तारीख को अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड तक एडमिशन ले सकते हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को अपने संस्थान में 31 अगस्त तक नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल पर एक सितंबर तक अपडेट करना होगा. अपडेट नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि विद्यार्थी नामांकन के लिए विद्यालय/कॉलेज में उपस्थित ही नहीं हुआ है. उस सीट को खाली समझकर दूसरी और फिर तीसरी सूची के लिए जारी किया जाएगा.
भविष्य में सीटों को रिक्त करने से जिन विद्यार्थियों को परेशानी होगी, उसके लिए संबंधित संस्थान के प्रचार्य ही जिम्मेदार माने जाएंगे. नामांकन से संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी या समस्या को लेकर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है.
नीचे देखें महत्वपूर्ण तिथियां
- नामांकन की विस्तारित अवधिः 25 अगस्त से 31 अगस्त तक.
- शिक्षण संस्थानों द्वारा ओएफएसएस पोर्टल में लॉगइन कर सीट ऑनलाइन अपडेट करने की अंतिम तिथिः 01 सितंबर तक.
- विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात स्लाइडअप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की विस्तारित तिथिः 25 अगस्त से 31 अगस्त तक.
- जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने की विस्तारित तिथिः 25 अगस्त से 31 अगस्त तक.
यह भी पढ़ें-