Bihar Board 2021-2023 Registration Details: बिहार बोर्ड ने लगातार तीसरी बार सत्र 11वीं में रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. इस संबंध में बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी ट्वीट कर पूरी जानकारी दी गई है. सत्र 2021-2023 के तहत कक्षा 11 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को एक बार फिर मौका मिल गया है. अब स्टूडेंट 30 जनवरी 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बिहार बोर्ड ने 11वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख बढ़ाया है. इससे पहले 27 दिसंबर 2021 और फिर 10 जनवरी 2022 तक तिथि आगे बढ़ाई गई थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 एवं 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है.
जानकारी दी गई है कि बिहार बोर्ड की ओर से अप्रैल और मई महीने में विशेष परीक्षा होगी. सिर्फ वैसे छात्र शामिल हो सकेंगे जो सेंटअप की परीक्षा में पास हो हुए थे साथ जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कराया था लेकिन प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण फॉर्म नहीं भरा जा सका था. इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी दी गई है.
30 जनवरी तक जमा करा सकते हैं आवेदन शुल्क
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क के लिए इस वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है inter23.biharboardonline.com. वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं हुआ वो भी 30 जनवरी 2022 तक करा सकते हैं. बताया जाता है कि विशेष परीक्षा का परिणाम मई या जून में घोषित किया जाएगा.