Boat Capsized In Kosi River In Supaul: सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के पिरगंज ठाड़ी धत्ता के पास शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे कोसी नदी में एक नाव पलट गई, हालांकि एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, समय रहते आपदा मित्र की टीम ने नाव पर सवार सभी 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त नाव की तलाश जारी है. बताया जाता है कि क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार थे. 


नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलटी


जानकारी के अनुसार, एक छोटी नाव (डेंगी) पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग नदी पार कर रहे थे, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. कोसी नदी के तेज बहाव में नाव बह गई, लेकिन नाव पर सवार सभी 20 लोगों की जान सुरक्षित बचा ली गई. किशनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ के कारण पीरगंज से दुबियाही जाने वाली सड़क का लगभग 20 फीट हिस्सा कटकर बह चुका है. इसके चलते लोग नाव के सहारे ही आवागमन कर रहे थे.






बताया जाता है कि तेज बहाव के कारण नाव हादसे का शिकार हो गई. आपदा मित्र मो. समीउल्लाह ने बताया कि कोसी नदी के तेज बहाव और नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने से दुर्घटना हुई. समीउल्लाह और उनकी टीम सुजानपुर के बाढ़ राहत शिविर की ओर जा रहे थे, जब उन्होंने हादसे को होते हुए देखा. उन्होंने तुरंत अपने सहयोगी मो. आदम और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. उसके बाद घटना की सूचना किशनपुर के अंचलाधिकारी और बीडीओ को दी गई. 


डीएम कोशल कुमार का क्या है कहना?


वहीं सुपौल के डीएम कोशल कुमार ने नाव डूबने की खबर को गलत करार दिया है. उन्होंने मीडिया ग्रुप में जानकारी देते हुए बताया कि किशनपुर में नाव डूबने की घटना की गलत खबर चलाई जा रही है. उन्होंने ने कहा कि दरअसल तटबंध के पास की भूमि में पानी कम होने के कारण नावें नहीं चल पा रही हैं और वे जमा हुई गाद में फंस रही हैं. अनुरोध है कि उथले पानी में नाव का उपयोग ना किया जाए. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'देख लीजिए JDU सांसद की बेबसी, छोटा बाबू तक फोन नहीं उठा रहे', तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा