Boat Capsized In Purnia: पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई में शनिवार (10 अगस्त) को मजदूरों से भरी नाव नदी में पलट गई. ग्रामीण की तत्परता से सबकी जान बचा ली गई. दो लोग बेहोशी की हालत में हैं. आधा दर्जन बाइक नदी में समा गई है. बरसात की वजह से नदी भी उफान पर है. घटना के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई.
आधा दर्जन वाहन नाव पर था सवार
बताया जाता है कि सभी लोग नाव से सवार होकर बेला रिकाबगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में नाव पलट गई. नाव में आधा दर्जन बाइक और कुछ साइकिल भी लदी थी. कई मजदूर जोका जलमरई से गुजरने वाली सौरा नदी में सुबह नाव से जा रहे थे. बरसात की वजह से नदी उफान पर है. नाव में करीब दो दर्जन लोग सवार थे.
वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी लोगों को नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है. इनमें एक महिला सहित दो लोग पानी में डूबने की वजह से बेहोश हैं, जिन्हे इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया है. कई बाइक और साइकिल नदी में समा गया है. घटना के बाद नदी के करीब भारी भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बचाया जा सका.
बाहर आए लोगों ने बताया क्या कुछ खोया
नदी से बाहर आए लोगों ने बताया गनीमत थी कि उनकी जान बच गई. हालांकि हमारे मोबाइल, बाइक, साइकिल और रुपये सब डूब गए, लोगों का भला हो कि हमें बचा लिया. कुछ लोगों ने तैरकर जान अपनी जान बचाई. नदी में पानी ज्यादा था, लोग वान पर ज्या थेवाहन की वजह से भी ओवर लोड हो गया हो गया होगा, जिससे ये हादसा हुआ. दो लोग बेहोश हैं, उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में CISF जवान की सड़क हादसे में मौत, सिर में आई थी गंभीर चोट