बिहार: भागलपुर में 125 लोगों से भरी नाव पलटी, 5 लोगों की मौत, करीब 100 लापता
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. टीम में अब तक 5 शव बरामद कर लिया है. मामला गोपालपुर थाना इलाके का है.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर-नवगछिया के करारी गांव के टीनटंगा जरा दियारा में गुरुवार को नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग अभी लापता हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो नाव में लगभग सवा सौ लोग (125) सवार थे, जिसमें से लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए गोपालपुर अस्पताल भेजा गया है.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. टीम में अब तक 5 शव बरामद कर लिया है. मामला गोपालपुर थाना इलाके का है. बता दें कि नाव में मजदूर, किसान, बच्चे और महिलाएं सवार थीं, जो अपने खेतों में काम करने के लिए गंगा के उस पार जा रहे थे. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया है.
इधर, प्रशासन की ओर से अब तक सही तरीके से राहत कार्य नहीं चलाए जाने से लोगों में आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन सही तरीके से रेस्क्यू कार्य नहीं चला रही. फिलहाल जिलाधिकारी प्रणव कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव का तंज- प्याज के दाम ने मारी सेंचुरी, बीजेपी के लिए अब महंगाई डायन नहीं भौजाई
Bihar Polls: योगी आदित्यनाथ ने कहा- अब कश्मीर में बस सकते हैं सहरसा के भी लोग, पहले यह असंभव था