(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Boat Overturned In Khagaria: खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, दो लापता, 15 लोग थे सवार
Boat Overturned In Bagmati River: नदी की तेज धारा में एक नाव बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे नाव नदी में डूब गई. दो लापता लोगों की तलाश जारी है.
Boat Overturned In Bagmati River: खगड़िया की बागमती नदी के उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने की कोशिश में लग गए. इस नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दो को छोड़कर सभी लोग निकलने में कामयाब हो गए. दो अब भी लापता हैं. घटना मानसी थाना क्षेत्र की है.
नाव पर करीब 15 लोग थे सवार
बता दें कि नदी की तेज धारा में एक नाव बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर काफी जोरदार थी. जिससे नाव नदी में डूब गई. नाव पलटते ही सभी लोग नदी में डूबने लगे. हालांकि कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली और कुछ को स्थानिय लोगों ने बाहर निकाला. दो लोग अभी भी लापता है. नाव पर करीब 15 लोग सवार थे. घटना मानसी थाना क्षेत्र के खिरनिया घाट पर हुई. बताया जा रहा है कि नाव पर मवेशीपालक भी सवार थे, जो अपने पशुओं के लिए चारा लाने जा रहे थे. कुछ लोग अपने खेतों की देखभाल के लिए जा रहे थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ मौके पर पहुंच गए हैं. एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता की तलाश में जुटी है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव पर सवार लोग अंबा के बहियार जा रहे थे. वे वहां अपने खेत से परवल तोड़ने जा रहे थे. इसी बीच बागमती नदी की तेज धारा में नाव अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकरा गई. लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
एसडीआरएफ कर रही लापता लोगों को तलाश
दरअसल बारिश के कारण बागमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और पानी की लहर भी तेज है. इस वजह नाव अनियंत्रित होकर बिजली पोल के खंभे से टकराकर पलट गई. लापता लोगों में एक महिला और एक युवक शामिल है. सीओ मोहम्मद आबिर हुसैन ने कहा कि नाव पर करीब पंद्रह से बीस लोग सवार होकर परवल तोड़ने के लिए गए हुए थे, जब नाव किनारे पहुंचने वाली थी कि उसी समय वो एक पोल से टकरा गई. कुछ लोग नदी में बहने लगे मगर वो लोग किसी तरह नदी के किनारे हो गए. मगर अभी दो लोग लापता हैं, जिनकी खोज जारी है.