दरभंगाः कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के कोनिया घाट पर गुरुवार को एक नाव पानी में पलट गई. इस हादसा में दो छात्र लापता हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं दस लोगों को बचा लिया गया है. कमला बालन पश्चिमी तटबंध के पूर्वी भाग में कोसी नदी में नाव हादसा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव पर करीब 12 लोग सवार थे. नाव पर चार बाइक भी थी. उसका भी कुछ पता नहीं चला है. नाव असंतुलित होकर पलट गई लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से कई लोगों को बचा लिया गया है. वहीं लापता छात्रों की तलाश की की जा रही है.


लापता युवक कोनिया निवासी 18 वर्षीय हेमंत कुमार और विवेक शर्मा बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र जेके कॉलेज बिरौल जा रहे थे. गौरतलब हो कि दो दिन तक लगातार हुई बारिश से नदियां उफान पर आ गई हैं. वहीं, कुशेश्वर स्थान पूर्वी में बह रही कमला बलान और कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घटना के बाद लोगों को बचाने के दौरान अफरातफरी मच गई थी.


एसडीआरएफ दोनों छात्रों की करेगी तलाश


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ त्रिवेणी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस मामले में कुशेश्वर स्थान के अंचलाधिकारी त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है. एसडीआरएफ के पहुंचने पर गोताखोरों के सहयोग से लापता दोनों छात्र की तलाश की जाएगी.


बता दें कि कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड में दस पंचायतें हैं. उसड़ी, इटहर, भिंडुआ, तिल्केश्वर और उजुआ सिमरटोका पंचायत कमला बालन पश्चिमी तटबंध के पूर्वी भाग में स्थित है और कोसी नदी के बाढ़ से प्रभावित रहता है. यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय और थाना आने के लिए नाव ही एकमात्र विकल्प है. लोग आम दिनों मे भी नाव के सहारे ही दैनिक उपयोग का समान खरीदने बाजार जाते हैं. कोसी नदी में पहले भी कई नाव हादसे हो चुके हैं.


(दरभंगा से पुरुषोत्तम कुमार)



यह भी पढ़ें- 


Saharsa News: विवाद के पति ने खोया आपा, पत्नी और बच्चों पर फेंका एसिड, झुलसने के बाद सभी अस्पताल में भर्ती


Chhath Puja 2021: छठ आते ही गूंजने लगते हैं शारदा सिन्हा के गीत, ‘बिहार कोकिला’ के गानों के बिना यह पर्व अधूरा