बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया में एक सप्ताह से लापता पेंटर का शव उसके ही घर में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई जयप्रकाश नगर की है. जानकारी अनुसार 22 जुलाई को पेंटर नंदु राउत मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने 27 जुलाई को मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
कमरे से आ रही थी बदबू
इसी क्रम में गुरुवार की देर रात आईटीआई जयप्रकाश नगर स्थित उसके घर से ही उसका शव सड़े-गले हालत में बरामद किया गया. इधर, पेंटर की पत्नी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि बच्चे को पीटने के विवाद में उसके पति की हत्या की गई है. उसने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नंदु का कहीं पता नहीं चला तो वो आईटीआई जयप्रकाश नगर स्थित पुराने मकान पहुंची, तो कमरे से बदबू आ रही थी और दरवाजा खुला हुआ था.
पत्नी ने लगाया ये आरोप
ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी का आरोप है कि पास के ही कुछ लोगों ने उनके बच्चे की पिटाई की थी, जिसका केस चल रहा था. ऐसा लगता है कि उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि जिस घर में पेंटर का शव मिला वहां आस-पास रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी इतने दिनों तक कैसे नहीं हुई. परिजनों ने पहले वहां उसकी तलाश क्यों नहीं की.
यह भी पढ़ें -
विधान परिषद में उठा 10 महीने के अयांश का मामला, कहा- 16 करोड़ के इंजेक्शन पर सरकार ले संज्ञान