बिहारः भागलपुर में बम ब्लास्ट के बाद धुआं-धुआं हुआ इलाका, घटना में 12 साल की बच्ची जख्मी
लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर की घटना, शौच करने के लिए जा रही थी बच्ची.पुलिस ने कहा- पुआल में छुपाकर रखा गया था बम, मामले की हो रही है जांच.
भागलपुरः लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में शुक्रवार को बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में एक 12 साल की बच्ची घायल हो गई है. आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालंकि यह कैसे हुआ इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है.
घायल बच्ची अशोक मंडल की पुत्री अर्पणा उर्फ मुन्नी कुमारी है. परिजनों का कहना है कि मुन्नी शौच करने गई थी तभी अचानक बम फटने की तेज आवाज हुई. बम की आवाज सुनकर उसके घर और आसपास के लोग दौड़े तो वहां धुंआ धुंआ था. लोगों की नजर मुन्नी पर पड़ी तो वह खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी, जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में पहुंचाया गया.
शौच करने के लिए जा रही थी मुन्नी तभी फटा बम
इधर, सदर अस्पताल आने के बाद मुन्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. बच्ची मुन्नी ने बताया कि वह शौच करने के लिए जा रही थी तभी किसी ने बम फेंक दिया. हालांकि बम किसने फेंका इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता.
मुन्नी के पिता ने कहा- किसी से कोई दुश्मनी नहीं
अर्पणा के पिता अशोक मंडल ने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. यह घटना क्यों और कैसे हुई उन्हें नहीं पता. मामले में लोदीपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ शाह ने बताया कि पुआल में किसी ने बम छुपा कर रखा था और पुआल हटाने के क्रम में बम फटा है. पुआल में बम किसने और क्यों रखा था इसकी जांच की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से राजधानी पटना की कई सड़कें डूबीं, अस्पतालों में भी घुसा पानी
बिहारः साधारण जुर्म या 7 साल से कम सजा वाले मामलों में अब सीधे नहीं होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिया आदेश