बिहार: खेत में काम करने के दौरान फटा बम, बच्ची गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
घायल बच्ची ने बताया कि वह सरसों के खेत में घास काटने के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसके पैर के नीचे से एक धमाका हुआ, जिसमें वह जख्मी होकर गिर गयी.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को खेत में अचनाक बम फटने से मौके पर अफरातफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल बच्ची को आननफानन में खेत में काम कर रहे लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है. घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी देवखाल चौर की है.
घास काटने जा रही थी बच्ची
हादसे में घायल हुई बच्ची की पहचान महेशपट्टी गांव निवासी मोहन पासवान की बारह साल की बेटी बबीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में घायल बच्ची ने बताया कि वह सरसों के खेत में घास काटने के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसके पैर के नीचे से एक धमाका हुआ, जिसमें वह जख्मी होकर गिर गयी.
दलसिंहसराय एसडीपीओ ने कही ये बात
बता दें कि बम विस्फोट से बच्ची के पैर में गंभीर चोटे आई है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी स्थित देवखाल चौर में 12 साल की लड़की बम जैसा सामग्री फटने से जख्मी हो गई है.
उन्होंने कहा कि पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था, लेकिन बम जैसा कुछ बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच के लिए जिला पुलिस लाइन से एक टीम बुलाई गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश के मंत्री ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है कानून बिहार: RLSP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है आरोप