(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
28 हजार रुपये का मोबाइल खरीदना चाहता था किशोर, परिजनों ने किया मना तो उठाया ये खौफनाक कदम
मृतक की मां ने बताया कि बच्चे के पिता कोलकाता में निजी कम्पनी में काम करते हैं. उन्हीं पर पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी है. पैसों की दिक्कत रहती है.
नवादा: बिहार के नवादा जिले में गुरुवार को पसंदीदा मोबाइल नहीं मिलने से नाराज किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कसवा पचरुखी गांव की है. मृतक की पहचान कमलाकांत सिंह के 15 साल के बेटे सुनील कुमार के रूप में की गई है. इधर, मोबाइल के लिए आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
मृतक की मां ने नहीं दिए पैसे
मृतक की मां ने बताया कि सुनील 28 हजार रुपये की मोबाइल खरीदना चाहता था. लेकिन हमने मना करते हुए उसे मोबाइल खरीदने के लिए 10 हजार रुपये दिए. उसने गुस्से में पैसे नहीं लिए और अचानक अपने कमरे में चला गया. उन्हें ऐसा लगा कि गुस्से के कारण वो कमरे में सोने चला गया है, बाद में आएगा तो उसे पैसे दे देंगे और मोबाइल मंगवा देंगे.
फांसी लगाकर की आत्महत्या
हालांकि, जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो वो कमरे गईं. कमरे में फंदे से बच्चे का शव झूलता देख कर वे दंग रह गईं. मृतक की मां ने बताया कि बच्चे के पिता कोलकाता में निजी कम्पनी में काम करते हैं. उन्हीं पर पूरे परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी है. पैसों की दिक्कत रहती है. लेकिन बेटा ने ऐसा कर लेगा यह कभी सोच ही नहीं था. इधर, इस मामले में थाना प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: BJP निकालेगी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’, संजय जायसवाल ने गिनाईं नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां