Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो VIRAL होने के बाद मचा हड़कंप
पुलिस अधिकारी राम नारायण ने बताया कि चोरी का आरोप लगा कर युवक की पिटाई की गई थी. उसे खंभे से बांध कर रखा गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया था.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हत्याओं के सिलसिला थम नहीं रहा. एक के बाद एक लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बुधवार की देर रात का है, जहां चोरी के आरोप में लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के खैरा गांव की है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी राजेश राम की हत्या उसके गांव के लोगों ने ही चोरी के आरोप में पीट-पीटकर कर दी. अब युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण युवक को खंभे से बांध कर पिटते दिख रहे हैं. इधर, इस पूरे मामले को युवक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया है. उनका कहना है कि पिटाई करने वाले लोगों के घर की युवती के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना वाली रात प्रेमिका के बुलाने पर वो उससे मिलने उसके घर गया था.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं, पूरे मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी राम नारायण ने बताया कि चोरी का आरोप लगा कर युवक की पिटाई की गई थी. उसे खंभे से बांध कर रखा गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. वायरल वीडियो के आधार पर जांच जारी है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.
मालूम हो कि बीते 23 जुलाई को भी जिले के कांटी थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की उसके परिजनों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने आक्रोशित होकर युवती के घर के बाहर ही अंतिम संस्कार कर दिया था.
यह भी पढ़ें -
बिहारः नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, दोनों ने हाथ जोड़कर किया एक-दूसरे का स्वागत
बिहारः जातीय जनगणना के खिलाफ खुलकर सामने आई BJP, तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात से पहले खेला दांव