BPSC 66th Mains Exam Result: बीपीएससी 66वीं का परीक्षाफल जारी, इंटरव्यू के लिए 1828 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
689 पदों पर होने वाली भर्ती के आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कुल 1828 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. साक्षात्कार के बाद फाइनल अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होगा.
BPSC 66th Mains Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 66वीं की मेन्स परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया. 689 पदों पर होने वाली भर्ती के आयोजित होने वाले साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कुल 1828 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया है. साक्षात्कार के बाद फाइनल 689 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन होगा. बता दें कि बीते साल 29 जुलाई से 31 जुलाई तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 8700 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
बता दें कि इस बार की परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, उनमें अनारक्षित श्रेणी से 755, अनुसूचित जाति से 299, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 169, अनुसूचित जनजाति से 18, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 339, पिछड़ा वर्ग से 192 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं से 56 अभ्यर्थी शामिल हैं.
जल्द जारी की जाएगी साक्षात्कार संबंधी सूचना
ध्यान देने वाली बात है कि राज्य के विभिन्न विभागों में 689 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 24 मार्च 2021 को हुई थी, जिसमें कुल 8995 परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं, लिखित परीक्षा जुलाई महीने में हुई थी, जिसमें 7285 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार संबंधी सूचना जल्द जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें -