बिहार: बीपीएससी परीक्षार्थियों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप, परीक्षा का किया बहिष्कार
औरंगाबाद के बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुये परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया.
औरंगाबाद:औरंगाबाद के बीएल इंडो पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुये परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया.इस बीच परीक्षा केन्द्र पर अफरातफरी मची रही. हंगामे की सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ डीएम सौरभ जोरवाल, एसडीओ तथा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने बुझाने की भरपूर कोशिश की.
हालांकि परीक्षार्थी मानने को तैयार नहीं हुये. परीक्षार्थियों का कहना था कि प्रश्नपत्र केन्द्र पर आने से पहले ही लीक हो गया है. लेकिन अधिकारी प्रश्नपत्र के लीक होने की बात से साफ इनकार करते रहे और परीक्षार्थियों से परीक्षा में बैठने की गुहार लगाते रहे.
इसके बावजूद परीक्षार्थी इस सेंटर की परीक्षा रद्द करने पर अड़े रहे. अंततः परीक्षा का बहिष्कार करते हुये सभी परीक्षार्थी केन्द्र से बाहर निकल गये. इधर इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया की परीक्षार्थियों की शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.