पटनाः रविवार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) हो गया जिसके बाद इस एग्जाम को रद्द करना पड़ा. यानी अब इस परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा. फिलहाल पेपर लीक होने के बाद ईओयू इस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर एक सवाल उठ रहा है कि क्या वैसे छात्र जो रविवार को किसी कारण परीक्षा नहीं दे पाए या सेंटर ही नहीं पहुंच पाए वो दोबारा होने वाली बीपीएससी की परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे?


आपको बता दें कि बीपीएससी की ओर से अगर ऐसा हुआ तो कई छात्रों को इसका फायदा मिल सकता है. इस सवाल को लेकर एबीपी न्यूज ने सीधे बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार से मंगलवार को बात की. अमरेंद्र कुमार ने इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि रविवार को हुई 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा रद्द होने के बाद अब दोबारा होने वाली परीक्षा में किसे मौका मिलेगा या कैसे परीक्षा ली जाएगी इस पर 15 मई के बाद निर्णय लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक की 'गंदी क्लास' पर भारी पड़े ग्रामीण, बंधक बनाकर पीटा, जान पर खेल कर पुलिस ने बचाया, VIDEO


अभी सीडीपीओ की परीक्षा पर फोकस


अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मई को सीडीपीओ की परीक्षा होनी है इसलिए सारा फोकस उस पर है. पहले इस परीक्षा को हमलोग अच्छे से निपटा लें. इसके लिए कुल 321 सेंटर बनाए गए हैं. 21 जिलों में परीक्षा का आयोजन होना है. सीडीपीओ में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या है. 15 तारीख के बाद इस पर हमलोग तय करेंगे कि रद्द हुई परीक्षा (67वीं बीपीएससी) को किस आधार पर और कैसे लेना है. किसको कहां बैठाया जाएगा या किसे मौका मिलेगा.


यह भी पढ़ें-  


Arrah Road Accident: भोजपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दादा और पोती की मौत, एक शख्स जख्मी


Bihar Politics: केंद्र और BJP के खिलाफ मुकेश सहनी ने तरेरी आंखें, तेजस्वी का हौसला बढ़ाया, RJD चाहे तो VIP उनके साथ