BPSC TRE 3 Recruitment: बिहार में आज (19 जुलाई) से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से यह परीक्षा 19, 20, 21 और 22 जुलाई को होनी है. आज पहला दिन है और बिहार के 27 जिलों में कुल 404 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को चैलेंज के रूप में लिया है. पिछली बार की परीक्षा में पेपर लीक और हाल ही में हुए नीट पेपर लीक मामले को देखते हुए इस बार कई बदलाव किए गए हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 100 मीटर की दूरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर के 3 बजे तक परीक्षा केंद्रों के पास धारा 144 लागू रहेगा.
आज सिर्फ एक पाली में होगी परीक्षा
विभाग ने बताया है कि आज परीक्षा सिर्फ एक पाली में 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी. 20 और 21 जुलाई को भी 12 बजे से 2:30 तक एक पाली में परीक्षा होगी. 22 जुलाई को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी. सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली ढाई बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
कहा गया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पूर्व आना अनिवार्य है. अगर 1 घंटे बचे रहेंगे और उस वक्त तक नहीं पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी. बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष अतुल प्रसाद के जाने के बाद 4 महीने पहले ज्वाइन किए बीपीएससी के नए अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने साफ तौर पर कहा है कि यह परीक्षा हम लोगों के लिए चैलेंज है.
बीपीएससी के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और टाइमिंग के अलावा प्रश्न पत्रों को सेंटर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए आधुनिक तकनीक एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले एग्जाम में एक ही सेट बनते थे, लेकिन इस परीक्षा के लिए मल्टीसेट में प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. इसमें से परीक्षा की तिथि को उपयोग में लाए जाने वाले सेट का चयन परीक्षा से कुछ घंटा पूर्व करते हुए परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस एग्जाम में सभी सेट कलर कोड में हैं. इस बार सेट का कोई नंबर नहीं दिया गया है. किस कलर सेट का किस जिले में उपयोग किया जाएगा इसकी सूचना आयोग की सिक्योरिटी की ओर से सभी जिला पदाधिकारी को एग्जाम के दिन ढाई से तीन घंटा पहले दी जाएगी.
करीब 6 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा इसी साल मार्च में हुई थी लेकिन पेपर लीक के बाद यह रद्द हो गई थी. अब फिर से परीक्षा ली जा रही है. चार दिन परीक्षा होगी. इसमें लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. कल 20 जुलाई को 312, 21 जुलाई को 288 और अंतिम दिन 22 जुलाई को प्रथम पाली में आठ जिलों में 121 परीक्षा केंद्र एवं दूसरी पाली में दो जिलों में 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी.
यह भी पढ़ें- Patna News: IGIMS से पटना के कई रूट में बस सेवा शुरू, ऐप से चेक करें रियल-टाइम, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं? जानें