Kaimur Missing BPSC Teacher Recovered: बिहार के कैमूर से कुछ दिनों पहले खबर सामने आई थी कि एक बीपीएससी से चयनित शिक्षिका लापता हो गई है जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. अब शिक्षिका को कैमूर की पुलिस ने बरामद कर लिया है. परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई थी. हालांकि जब शिक्षिका बरामद हुई तो जो बात सामने आईं वह चौंकाने वाली थी.


इस पूरे मामले में बीते गुरुवार (29 अगस्त) को मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि बीपीएससी से शिक्षिका की नौकरी हुई थी. वह कुदरा में किराए पर रहती थी. 23 अगस्त को पता चला परिजनों से कि यह मिसिंग है. हम लोगों ने 24 घंटा इंतजार किया लेकिन पता नहीं चला तो कांड अंकित कर छानबीन शुरू की गई. 25 अगस्त को शिक्षिका का अंतिम लोकेशन बनारस में पाया गया. सर्विलांस के आधार पर जांच की तो पता चला कि ये दो लड़कों के संपर्क में थी. दोनों लड़कों से काफी देर तक बात होती थी.


सुसाइड की बात सुनकर डर गई थी शिक्षिका


डीएसपी ने कहा कि शिक्षिका का एक पुराना डेरा बनारस के लंका थाना (यूपी) क्षेत्र में है. वहीं से बरामद किया गया है. पकड़े जाने के बाद शिक्षिका ने बताया कि पहले वह अपने प्रेमी के संपर्क में थी. फिर उसको छोड़कर दूसरे के साथ संपर्क हो गया. फिर उसको छोड़कर पहले वाले के साथ बात होने लगी. इस पर दूसरा लड़का शिक्षिका को धमकी देने लगा कि वह सुसाइड कर लेगा. इस पर शिक्षिका को लगा कि सुसाइड करने पर वह फंस सकती है. इसके चलते शिक्षिका खुद सुसाइड करने की नीयत से निकल गई थी. अपने फोन को भी फेंक दिया था. 


ब्लैकमेल करने वाले प्रेमी से होगी पूछताछ


डीएसपी ने कहा कि यह अपहरण का मामला नहीं है. तीन-चार दिन इधर-उधर भटकी फिर हम लोगों ने बनारस में पुराने डेरा से बरामद कर लिया है. ब्लैकमेल करने वाले प्रेमी से भी पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं शिक्षिका ने बताया कि वह थोड़ा परेशान हो गई थी. इस कारण 23 अगस्त को वह चली गई थी. ना किसी से संपर्क हो पाया और ना किसी को वह बता पाई. बनारस से उसे पुलिस ने बरामद किया है. वहां उसका पुराना डेरा है. 


यह भी पढ़ें- चिराग पासवान का मोह भंग! LJP रामविलास के 3 सांसद BJP में जाएंगे? 5 प्वाइंट में जानें क्यों उठे सवाल