TRE-3 Supplementary Result: बिहार में एक तरफ जहां चौथे चरण में शिक्षकों के लिए 80 हजार के करीब बहाली निकलने वाली है तो दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया में विभाग की खामियों को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. सवा महीने से पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तो कर ही रहे थे अब बीते सोमवार (20 जनवरी) से टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी धरना पर बैठ गए हैं.


अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार शिक्षक भर्ती के लिए टीआरई-4 की तैयारी कर रही है लेकिन टीआरई-3 का जो सप्लीमेंट्री रिजल्ट है उसको कब जारी किया जाएगा? यह पहले बताना चाहिए. जब तक सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग के बारे में घोषणा नहीं की जाती है हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. 


क्या है अभ्यर्थियों की मांग?


मंगलवार (21 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से अभ्यर्थियों ने कहा कि टीआरई-3 में कक्षा एक से 12वीं तक में करीब 61000 रिजल्ट आया. इसमें करीब 10 से 15 हजार ऐसे शिक्षक पास हुए हैं जिनका दो-दो जगह तो कहीं तीन-तीन जगह रिजल्ट आ चुका है. वह जॉइन तो एक ही जगह करेंगे. अब उन जगहों पर जो हम लोग कुछ-कुछ नंबर से पीछे रह गए हैं विभाग उनकी बहाली करे. 


धरना-प्रदर्शन पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ईमेल कर चुके हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित कई अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है. 


अभ्यर्थियों ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि आयोग ने 15 जनवरी को ही शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर दिया था कि उम्मीदवारों द्वारा मेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित किया जाने का अनुरोध किया जा रहा है. अब जब घोषणा कर दी गई है कि चौथे चरण की परीक्षा ली जाएगी जिसमें 80 हजार बहाली होगी तो टीआरई-3 के शेष बचे हुए 21000 रिक्त पदों को भी जोड़ा जाएगा लेकिन सप्लीमेंट्री रिजल्ट का जिक्र नहीं है.


यह भी पढ़ें- बिहारी छोरे ने अमेरिका की छोरी को दिया दिल, 'उठा' लाया छपरा, विदेशी मेहमान भी आए, ऐसे हुई शादी