समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों से रोजाना कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार के एसबीआई की शाखा में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बैंक को बंद करना पड़ा.


शाखा प्रबंधक ने कही ये बात


बता दें कि जिले के एसबीआई के मुख्य ब्रांच में महिला कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शाखा प्रबंधक ने बैंक को बंद कर दिया. वहीं, सभी कर्मियों का कोविड जांच कराया गया है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एक महिला कर्मी कोरोना संक्रमित पायी गयी है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सभी कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया गया है, जिस वजह से बैंक के काम प्रभावित हुआ और उसे बंद करना पड़ा.


बता दें कि बीते 31 मार्च तक जिले में कोरोना के मात्र 9 एक्टिव केस थे, वहीं, कोई भी इलाका कंटेन्मेंट जोन नहीं था. लेकिन, होली के बाद अचानक जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ और देखते ही देखते सात दिनों में एक्टिव केस 211 पहुंच गया. वहीं, कंटेन्मेंट जोन की संख्या भी 50 पहुंच गई.


सभी की होगी कोरोना जांच


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से देश भर में फैल रही है. ऐसे में स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार ने ये फैसला लिया है कि राज्य में बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. वहीं, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें कुछ दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


राकेश टिकैत ने बिहार के किसानों से की किसान आंदोलन शुरू करने की अपील, कही ये बात

बिहार: बाहर से आने वाले सभी की होगी कोरोना जांच, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी किया जाएगा आइसोलेट