पटनाः भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई का अभियान लगातार जारी है. हाल ही में टीम ने एक ड्रग इंस्पेक्टर के यहां छापेमारी की थी. आज मंगलवार की सुबह-सुबह टीम ने मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर शिकंजा कसा है. पटना और मुजफ्फरपुर के कुल चार ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है. मंगलवार सुबह-सुबह टीम ने मुजफ्फरपुर के उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के ठिकानों पर धावा बोला. अलग-अलग टीम पटना और मुजफ्फरपुर में पहुंची है.


इन चार ठिकानों पर हो रही है छापेमारी



  • मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान का कार्यालय

  • मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-6 परिसर के सामने स्थित किराए का आवास

  • पटना के पटेल नगर के रोड नंबर 8 स्थित मकान

  • ग्राम- फतेहपुर, थाना- बेलछी, जिला- पटना स्थित पैतृक आवास


यह भी पढ़ें- National MSME Award 2022: एमएसएमई अवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्‍यों है खास?


27 जून को दर्ज किया गया था मामला


आर्थिक अपराध ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू प्रसाद (सहायक उद्यान निदेशक, मुजफ्फरपुर) ने पद पर रहते हुए पद का भ्रष्ट दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति स्वयं और अपने परिजनों के नाम से अर्जित की है. जांच के बाद यह सूचना सही पाई गई और इस मामले में सहायक उद्यान निदेशक के खिलाफ आर्थिक अपराध थाने में 27 जून 2022 को कांड संख्या 25/2022 दर्ज किया गया. इसमें धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1)(b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज कर जांच शुरू की गई. इनकी परिसंपत्तियों एवं अन्य व्यय के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति लगभग 101.15 प्रतिशत अधिक है.


आर्थिक अपराध इकाई ने बताया कि इस पूरे मामले के बाद कोर्ट से तलाशी और जांच के लिए अधिपत्र प्राप्त करने के बाद आज मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षकों/पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी छापेमारी हो रही है. बाकी जानकारियां बाद में दी जाएंगी.


यह भी पढ़ें- Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नहीं जीता कोई चुनाव, जानिए वजह