पटनाः आईबी (IB) के द्वारा पटना में एक बार फिर से अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के नाम पर हिंसा और उपद्रव होने की आशंका जाहिर की गई है. आईबी ने पटना पुलिस (Patna Police) को अलर्ट किया है. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि सभी थाने अलर्ट मोड में हैं. कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि दानापुर रेजिमेंट सेंटर में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. कुछ छात्र संगठनों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि ऐसा हुआ तो साइबर कैफे पर अटैक करेंगे. छात्रों को इस योजना के तहत भर्ती नहीं होने देंगे. उनको रोक देंगे, लेकिन कल से भर्ती की प्रक्रिया जारी है.


एसएसपी ने कहा कि पहले की तरह कोई हिंसा नहीं होगी. चप्पे-चप्पे पर हमलोगों की नजर है. संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस तैनात होगी. अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा में हमने जिन छात्रों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की गई. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया. उसके बाद कल रात पुलिस ने पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टल, पटेल छात्रावास, सैदपुर छात्रावास में एक साथ छापेमारी की.



यह भी पढ़ें- Agnipath Row: बिहार में कांग्रेस-लेफ्ट-आरजेडी ने फिर किया प्रदर्शन, कहा- सीएम नीतीश कुमार करें ये काम


छात्रावास से मिले थे बम बनाने के सामान


एसएसपी ने कहा कि छापेमारी में पटेल छात्रावास से बम बनाने का सामान मिला, शार्प नेल मिला है. इन छात्रावासों में छात्र रुकते हैं और यहीं से हिंसा-प्रदर्शन की योजना बनाते हैं. उपद्रवी तरह के लोग भी रुकते हैं. सरकारी एवं गैर सरकारी छात्रावासों के संचालकों, डीन को नोटिस भेजा गया है और कहा गया है कि यहां बाहरी लोग आकर जो रुकते हैं उसकी सूची भेजी जाए. कोई बाहरी यहां नहीं रुकेगा. यहां के छात्र क्या-क्या गड़बड़ी छात्रावासों में रहकर करते हैं. उसपर पर हम लोग की नजर है.


यह भी पढ़ें- RCP Singh Reaction: नीतीश कुमार से इतनी बेरुखी क्यों? RCP सिंह बोले- मैं किसी का हनुमान नहीं... मेरा नाम रामचंद्र