Bihar Breaking News Live: बिहार की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें, जमुई में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नालंदा में 2 लोगों की मौत
Bihar News Live Updates: आज पटना में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जाना है. नालंदा में देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें ब्रेकिंग खबरें.
![Bihar Breaking News Live: बिहार की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें, जमुई में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नालंदा में 2 लोगों की मौत Bihar Breaking News Live 13 June 2022 Rahul Gandhi ED Congress Rally Patna Muzaffarpur Gaya Latest Crime News ann Bihar Breaking News Live: बिहार की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ें, जमुई में 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नालंदा में 2 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/590a4add9aad3bda0eced027be0cc7db_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Breaking News Updates Live 13 June 2022: ईडी द्वारा 13 जून को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बुलाए जाने के खिलाफ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Bihar Pradesh Congress Committee) में आक्रोश है. पार्टी प्लान 'P' बनाया है यानी प्रोटेस्ट करने की तैयारी में है. पार्टी की ओर से आज सोमवार की सुबह 9:30 बजे बिस्कोमान गोलंबर पर जमा होकर प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress Ajit Sharma) सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे. पूरी खबर पढ़ें.
भोजपुर में पंखे से लटकती मिली लाश
बिहार के आरा शहर से सटे धोबहा ओपी अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में रविवार की शाम पंखे से लटका एक महिला का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही धोबहा ओपी इंचार्ज सुशांत कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. 26 वर्षीय महिला रूबी देवी के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पूरी खबर पढ़ें
मोतिहारी में लूट कांड का खुलासा
पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की हुई ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा हो गया है. इसमें शामिल एक अपराधी और लूटी गई ज्वेलरी को खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया गया है. एक किलो चांदी और 14 लाख 60 हजार रुपया बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाश गोपालगंज का रहने वाला सुबोध राय है. स्वर्णकार गोपालगंज के बैकुंठपुर का रहने वाला विवेक कुमार है. सुबोध राय को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से दिल्ली के खोह इलाके गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर पढ़ें.
नालंदा में दो लोगों की मौत
रविवार की रात नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी श्यामदेव यादव और सुनील राम के रूप में हुई है. घटना में देवेंद्र यादव नाम का एक शख्स जख्मी हुआ है. उसका इलाज चल रहा है. पूरी खबर पढ़ें.
नवादा में सात युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस ने सात युवकों को पकड़ा है. इनके पास से तीन रायफल, एक थ्रीनॉट, एक कट्टा, 70 राउंड गोली भी मिला है. बदमाशों ने ठीकेदार से 60 लाख की फिरौती मांगी थी. मामला गोविंदपुर का है. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद यह कार्रवाई की है.
जमुई में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
जमुई में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में बालेश्वर कोड़ा, नागेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा का नाम सामने आ रहा है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. जमुई एसपी सौर्य सुमन ने इसकी पुष्टि की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)