Bihar News Today Highlights: तेजस्‍वी ने अग्‍न‍िपथ को लेकर उठाए सवाल, नालंदा में महिला की मौत, जमुई से तीन गिरफ्तार, जानिए आज कहां क्‍या हुआ?

Bihar Breaking News Update Today 19 June 2022: अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABP Live Last Updated: 19 Jun 2022 02:07 PM
Samastipur News: डीएम-एसपी ने लिया सुरक्षा-व्‍यवस्‍था का जायजा

समस्तीपुर में अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में छात्रों द्वारा ट्रेन की बोगी जलाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है, साथ ही रेलवे स्‍टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रविवार को डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी ह्र्दय कांत, एसडीओ प्रियंका कुमारी, एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय, सीओ राजीव रंजन, बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश, ईओ राकेश कुमार रंजन, आरपीफ पोस्ट प्रभारी मन्नू तिवारी, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने रेलवे स्‍टेशन की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.


 

Jamui Crime: लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. जमुई और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों के पास से 3 लाख 87 हजार रुपये नगद भी बराम हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग लॉटरी के नाम पर ठगी करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Bihar Politics: बेजेपी नेता संजय पासवान ने दी ये सलाह

आज रविवार को अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध-प्रदर्शन बंद है, लेकिन यहां का राजीतिक तापमान बढ़ने लगा है. जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप जारी है. इस बीच बीजेपी नेता संजय पासवान ने दोनों नेताओं को सलाह देते हुए एनडीए की बैठक बुलाने की मांग की है. 

Agnipath Protest: तेजस्‍वी यादव ने उठाया सवाल

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने पीसी कर अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर सवाल उठाया है. उन्‍होंने कहा कि क्‍या अग्‍न‍िवीरों को नियमित सैनिकों की तरह 90 दिनों की छुट्टी दी जाएगी? वन रैंक-वन पेंशन को लेकर भी उन्‍होंने सवाल उठाया है. 

Agnipath Protest: मुकेश सहनी की पार्टी बोली- अपने गिरेबान में झांके बीजेपी

मुकेस सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने बीजेपी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा है कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान जारी कर कहा है कि गठबंधन में शामिल पार्टियों का बीजेपी सम्‍मान नहीं करती है. पहले उन्‍होंने वीआईपी को गठबंधन में शामिल किया और फ‍िर बाहर कर दिया. देव ज्‍योति ने दयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें ललन सिंह ने कहा था कि जिन राज्‍यों में बीजेपी की सरकार है, वहां छात्रों पर गोली क्यों नहीं चलवा देती। उन्होंने कहा कि जब अवाम किसी घटना का बड़े लेवल पर विरोध करती है तो हंगामा होता ही है. 

Nalanda News: नालंदा में महिला की मौत

नालंदा के नूरशराय थाना इलाके के भगबलबीघा में शनिवार की रात खेत में काम कर रही महिला की मौत हो गई. परिजनों के माने तो महिला की व्रजपात से मौत हो गई है. 55 वर्षीय मीना देवी के पति सुरेंद्र प्रसाद की पहले ही मौत हो गई थी. मौत की सूचना के बाद नूरशराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया.

Agnipath Scheme Protest: रेलवे स्‍टेशनों पर कड़ी सुरक्षा

रविवार को सभी रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों के निशाने पर सबसे ज्‍यादा ट्रेनें रहीं. कई ट्रेनों में आग लगा दी गईंं, इसको देखते हुए सभी स्‍टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वहीं, शनिवार को बिहार बंद के दौरान तारेगना स्टेशन पर आगजनी की घटना को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है. 

Agnipath Protest: पटना में जगह-जगह पुलिस तैनात

अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में जारी प्रदर्शन को देखते हुए पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. अर्द्धसैनिक बलों की कम्पनियां तैनात की गई है. शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्‍यम से अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Agnipath Scheme Protest: सीसीटीवी फुटेज से प्रदर्शनकारियों की हो रही पहचान

पटना पुलिस ने उपद्रव फैलाने के आरोप में 147 लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरा और सोशल मीडिया में पोस्ट के आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी.

Bihar Agnipath Protest: जहानाबा में दो कोचिंग संस्‍थानों के संचालकों पर FIR

जहानाबाद में आगजनी और पथराव के आरोप में 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही दो कोचिंग संचालकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. हिंसक प्रदर्शन में दोनों कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. शनिवार को बिहार बंद के दौरान तारेगना स्टेशन पर आगजनी की गई थी. इसके अलावा ट्रक, कार आद‍ि को भी आग के हवाले कर दिया  गया था. 

Agnipath Protest: अलर्ट मोड में पुलिस-प्रशासन

अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में जारी प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव की घटनाओं के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड मे है, साथ ही ऐसे लोगों की पहचान करने में भी जुट गई है. राजधानी पटना समेत आरा, बक्‍सर, नवादा, बांका, भागलपुर आदि जिलों में चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा पटना जंक्‍शन समेत अन्‍य स्‍टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है . 

बैकग्राउंड

Bihar Breaking News Update Today 19 June 2022: सेना भर्ती की नई स्‍कीम अग्‍न‍िपथ (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार समेत देशभर में प्रदर्शन जारी है. कल 18 जून को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का ऐलान किया था. आरजेडी, हम, वीआईपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने बिहार बंद का नैतिक समर्थन किया था. बिहार बंद के दौरान जहानाबाद, बक्‍सर, पटना समेत कई जिलों में आगजनी और पथराव की घटनाएंं भी हुईं. आज रविवार को भी कुछ जगहों पर प्रदर्शन हो सकते हैं, हालांकि इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है.   


वहीं, दूसरी ओर अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में जारी ह‍िंसक प्रदर्शन को लेकर बिहार एनडीए में आरोप-प्रत्‍यारोप शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) ने अपनी सहयोगी पार्टी जेडीयू (JDU) पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है. शनिवार को बीजेपी दफ्तरर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने विरोध-प्रदर्शन के दौरान जारी हिंसा को साजिश बताया था. बीजेपी कार्यालयों और पार्टी नेताओं के घरों पर हमले को लेकर उन्‍होंने कहा था कि विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ हमारी सहयोगी पार्टी भी बिहार को जलवा रही है.   


ललन सिंह बोले- प्रशासन आपको क्‍यों टारगेट करेगा? 


वहीं, बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोप पर जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा था कि डॉ. संजय जायसवाल ने अपना संतुलन खो दिया है. उन्‍होंने सवाल उठाते हुए कहा, पुलिस-प्रशासन आपको टारगेट क्‍यों करेगा? नीतीश कमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं और उन्‍हें पता है कि सरकार कैसे चलाई जाती है. अग्‍न‍िपथ योजना लागू होने के बाद बिहार और देशभर के छात्रों में आक्रोश पनपा है, छात्रों के मन में अपने भविष्‍य को लेकर आशंका है.


उपमुख्‍यमंत्री समेत 12 नेताओं को मिली 'Y' कैटेगरी सुरक्षा 


बिहार बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 12 नेताओं को 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने बीजेपी नेताओं के घर ओर पार्टी दफ्तरों को निशाना बनाया था. इसको गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया. उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad), रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi), बिहार बीजेपी अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल, संजय सरावगी, हरिभूषण भचौल, संजीव चौरसिया, अशोक अग्रवाल, सीएन गुप्‍ता, सांसद गोपालजी ठाकुर, विजय खेमका 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.