Bihar Breaking News Highlights: जातीय जनगणना का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो भड़के ललन सिंह, बीजेपी पर बोला हमला
Bihar 11 January Updates: बिहार की सियासत में कई मुद्दों को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. ठंड के कारण बिहार के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त है. यहां देखें दिन भर के ताजा अपडेट्स.
LIVE

Background
पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा के उपमुख्यमंत्री बनने की चाहत वाली बात पर जमकर कयास लगाए जा रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर जेडीयू और आरजेडी में फूट की बात भी कही जा रही है. फिलहाल बिहार के उपमुख्यमंत्री आरजेडी के तेजस्वी यादव हैं. इधर, उपेंद्र कुशवाहा के बयानों से ऐसा लग रहा कि वो अब इस पद के लिए इच्छा जता रहे हैं. हालांकि उन्होंने पहले ये कहा था कि उनको बिहार सरकार में कोई पद नहीं चाहिए. ये बातें उन्होंने बहुत पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश से साफ की है. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी तरह तरह के बयान आ रहे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा जारी है. बुधवार को यात्रा के 06 दिन पूरे हो रहे हैं. समाधान यात्रा के तहत नीतीश मधुबनी जाएंगे और वहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर भी तरह तरह की बयानबाजी हो रही. बीजेपी के साथ साथ आरजेडी दल के कुछ नेता भी सीएम पर भिड़े हैं. बुधवार को भी इस पर कई तरह की बयानबाजी होगी. इसके अलावा बिहार के आठ पुलिस प्रशिक्षकों को केंद्रीय गृह मंत्री का पदक मिलेगा. साल 2021-22 के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, सीएपीएफ, सीपीयू के 320 पुलिस प्रशिक्षकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक प्रदान किया जाएगा. इसमें तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, एक डीएसपी और तीन हवालदार शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा इसकी स्वीकृति के संबंध में सूचना दी गई है.
बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. पटना में भी कड़ाके की ठंड जारी है. मंगलवार को राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में भी चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई और 16.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया. फिलहाल कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि मंगलवार को धूप निकलने से भी कुछ खास राहत नहीं मिली. बर्फीली हवाओं के कारण मौसम शुष्क बना रहा. वहीं कोहरे के कारण ट्रेनें लेट रहीं. साथ ही फ्लाइट्स भी लेट रहीं. फिलहाल दो से तीन दिन ठंड से राहत न के बराबर मिलने के आसार हैं.
गोपालगंज: केबीसी के नाम पर फ्रॉड करने 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देशभर में केबीसी के नाम पर फ्रॉड करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गोपालगंज से हरियाणा की साइबर सेल ने गोपालगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है. बुधवार को मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी कर तीनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के घर से मोबाइल, पासबुक समेत कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि की है. कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
गया: हत्या मामले में फरार चल रहे अभियुक्त ने किया सरेंडर
गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में मंगलवार को अदालत ने दोषी करार दिया था, जिसके सुनते हीं कोर्ट से हत्या का अभियुक्त मंगलवार को फरार हो गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय राजकुमार राजपूत की अदालत में हत्या के एक मामले में जमानत पर चल रहे दोषी अभियुक्त राजकुमार पासवान और विनय पासवान कोर्ट से फरार हो गया था. दोनों अभियुक्त ने बुधवार को सरेंडर किया है, वहीं इस मामले में 17 जनवरी को सजा सुनाई जानी है.
अरवल में हथियार के साथ युवती गिरफ्तार
अरवल जिले की किंजर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस ने बाइक पर सवार एक महिला के पास से चार कट्टा, एक मैगजीन और 13 हजार रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्त में आई महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक से हथियार लेकर जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार युवती अपने प्रेमी के साथ घटना को अंजाम देती थी.
मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने की राज्यपाल के काफिले को रोकने की कोशिश
मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान के काफिले को रोकने की कोशिश की है. बुधवार को पटना में कुछ छात्र सड़क पर किसी मांग को लेकर हंगामा करते दिखे.
रोहतास में कैदी की इलाज के दौरान मौत
रोहतास में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. वह सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती था. मृतक मुसाफिर सिंह कई दिनों से बीमार था. बताया जाता है कि मारपीट के मामले को लेकर वह जेल में बंद था. कैदी भानस ओपी के गोपालपुर का रहने वाला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

