Bihar News Today HIGHLIGHTS: मधेपुरा में 12 तो सहरसा में 2 लाख की लूट, नवादा में युवक की मौत, पढ़ें आज की छोटी-बड़ी खबरें

Bihar Breaking News Updates: पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विधानसभा भवन दुल्हन की तरह सजकर तैयार है. यहां जानिए बिहार की पल-पल की बड़ी खबरें.

ABP Live Last Updated: 11 Jul 2022 06:48 PM
Madhepura News: मधेपुरा में करंट लगने से युवक की मौत

मधेपुरा जिले के साहूगढ़ टोला में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की सोमवार को मौत हो गई. युवक शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था, इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल के सामने रोड जाम कर दिया. मृतक अजय यादव साहूगढ़ टोला का रहने वाला था. 

Bihar News: 15 जुलाई को पटना आएंगे यशवंत सिन्‍हा

पटना के आरजेडी कार्यालय में सोमवार को महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल के नेता मौजदू रहे. इसके बाद तेजस्‍वी यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि व‍िपक्ष के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं. वे विपक्षी दलों के विधायक और विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. 

Chhapra News: छपरा में तीन साल की बच्‍ची की हत्‍या का प्रयास

छपरा के भोपा थाना क्षेत्र के मरहा नदी के कब्रिस्तान के पास तीन साल की बच्‍ची की जमीन में दफना कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्‍ची की मां और नानी ने मिलकर बच्‍ची को जमीन के अंदर दफन कर दिया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. 

Kaimur News: करकटगढ़ जलप्रपात के पास फंसे पर्यटकों को निकाला बाहर

पिकनिक मनाने के लिए रविवार को कैमूर के करकटगढ़ जलप्रपात गए 400 से अधिक लोग फंस गए थे. सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम वहां पहुंची और सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. दरअसल, हर रविवार को लोग पिकनिक मनाने के लिए करकटगढ़ जलप्रपात जाते हैं. लोग नदी पार कर वहां जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से पानी कर्मनाशा नदी में अचानक छोड़ दिया गया. इस कारण लोग वहां फंस गए थे. सोमवार को सभी को वहां से निकाला गया. 

Jehanabad Crime: जहानाबाद में ससुराय में युवक की मौत पर बवाल

  जहानाबाद में ससुराल में एक युवक की मौत से बाद हंगामा हो रहा है. शव पहुंचाने आए ससुराल वालों को युवक के घर वालों ने बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही परस बीघा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि परस बीघा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव निवासी जयप्रकाश कुमार पिछले पांच वर्षों से अपने ससुराल मनेर में रहकर मजदूरी करता था. सोमवार को अचानक उसकी मौत हो गई. 

Saharsa News: सहरसा में दो लाख रुपये की लूट

बिहार के सहरसा में बाइक सवार बैखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट की है. घटना सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा सहसौल मुख्य पथ की बताई जा रही है.

Crime News: मधेपुरा में 12 लाख की लूट

बिहार के मधेपुरा में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 12 लाख रुपये की लूट हुई है. एसबीआई बैंक रोड में बैंक से 200 मीटर पहले घटना हुई है. फाइनेंस कंपनी का कर्मी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई.

Lalu Yadav Health Updates: सीसीयू से कमरे में शिफ्ट

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हो रही है. उन्हें सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) से कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. अब लालू यादव को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है. रविवार को चिराग पासवान भी अपनी मां के साथ लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे.

Nalanda News: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने लगाई फांसी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कॉलेज से छुट्टी मनाने के लिए वो अपनी नानी के यहां आई थी. रविवार की रात खाना खाकर सोने अपने रूम गई लेकिन रात में ही देखा गया कि वह पंखे में फंदे से लटकी हुई है. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया है. तेलहड़ा थाना इलाके की घटना है.

JEE Main Result: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करके नतीजे देख सकते हैं. उम्मीदवार जेईई मेन्स रिजल्ट चेक करने के लिए एनटीए की वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

Road Accident: मधुबनी में 4 लोगों की मौत

बिहार के मधुबनी में बकरीद मनाकर लौट रहे चार लोगों की मौत हो गई. कार का टायर फटने से एक बाइक से टक्कर हो गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है. घटना झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के अररिया ओपी के मौवाही के पास की है. घटना में छह लोग जख्मी भी हुए हैं. घटना रविवार देर रात की है.

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना के मरीज 2 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या दो हजार के पार हो गई है. 24 घंटे में 421 केस मिले हैं. वहीं 275 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.281 है. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 2103 हो गए हैं.





Nawada News: शादी में जा रहे युवक की हादसे में मौत

नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के कटनी गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (30 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना रविवार रात 11.30 बजे के आसपास की है. सत्येंद्र कुमार अपनी साली की शादी में जा रहा था. इसी दौरान हरला गांव के पास दो बाइक की टक्कर हो गई जिसमें सत्येंद्र को गंभीर रूप से चोट लगी. उसे नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने विम्स अस्पताल (पावापुरी) रेफर किया. ले जाने के दौरान रास्ते में ही सत्येंद्र की मौत हो गई.

बैकग्राउंड

Bihar Latest News Updates 11 July 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जुलाई को पटना आने वाले हैं. इसको लेकर पटना में रूट बदले रहेंगे. हार्डिंग रोड समेत 10 मार्गों पर कल दिन में चार बजे से वाहन नहीं चलेंगे. पीएम मोदी बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सबसे अधिक एयरपोर्ट और विधानसभा परिसर में ये तैनात रहेंगे.


एयरपोर्ट से विधानसभा तक बढ़ी रहेगी आज चौकसी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में दो घंटे रहेंगे. डीएम से लेकर एसएसपी तक तैयारी में लगे हैं. लगातार शहर का निरीक्षण भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आज भी विधानसभा परिसर, एयरपोर्ट समेत तमाम जगहों पर पुलिस और अधिकारियों की नजर रहेगी. पीएम मोदी 12 जुलाई की शाम 5.20 मिनट पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 5.55 में सीधे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लगाएंगे जनता दरबार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार (CM Nitish Kumar Janta Darbar) कार्यक्रम भी है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर आज पहुंचेंगे जहां सीएम नीतीश उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निदान करेंगे.


बिहार में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज


बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) का आंकड़ा भी तेज से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में 421 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज (Coronavirus Active Case Bihar) 2103 हो गए हैं. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. सबसे अधिक पटना में (Patna Coronavirus) 167 नए मरीज मिले हैं. खास कर पटना, मुजफ्फरपुर, गया और खगड़िया में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.