Bihar Breaking News Highlights: मुजफ्फरपुर में शिक्षा मंत्री के विरोध में प्रदर्शन, नवादा में बाइक चोर गिरोह का खुलासा
Bihar 12 January Updates: बिहार में बुधवार को शिक्षा मंत्री द्वारा दिए बयान से बवाल मच गया है. इधर, नीतीश कुमार गुरुवार को यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे. यहां देखें दिन भर के अपडेट्स.
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनसिया-इंग्लिश मोड़ मुख्य सड़क मार्ग पर गुरुवार शाम एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम चंदन कुमार बताया जा रहा है. इस घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के काफिले पर पत्थरबाजी में बाल-बाल बचे अश्वनी चौबे. मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है. बक्सर के बनारपुर गांव में पुलिस के द्वारा हुई महिलाओं और बच्चों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद लोगों में आक्रोश है. वहीं, इस घटना के बाद बक्सर पहुंचे सांसद को इस गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है.
शिक्षा मंत्री के द्वारा पटना में दिए गए रामचरितमानस के ऊपर टिप्पणी का विवाद अब थमने के नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में स्थानीय लोगों के साथ- साथ विपक्षी दल बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया. इसको लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री के विरोध मे लोगों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान उनका पुतला दहन भी किया गया.
नवादा के सदर डीएसपी ने एक बाइक चोर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है. बेगूसराय के बाइक चोर नवादा में रहकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. शातिर चोरों के पास से नौ बाइक एक हथियार और दो जिंदा कारतूस सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड बेगूसराय के रहने वाले मंजेश कुमार नवादा में रहकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था.
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के पास एक जमीन विवाद में जबरदस्त गोलीबारी की घटना हुई है. आस पास के लोगों ने गोलीबारी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो युवकों को हिरासत में लिया है. इस घटना में एक अन्य युवक को गोली लग गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
मामला पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कसाई मोहल्ले का है. बुधवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने घर लौट रही युवती पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में युवती बाल-बाल बच गई. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने जब अपराधियों को पकड़ने के लिए पीछा किया तो वे हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.
बेतिया में दो पक्ष के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ है. बात विवाद से शुरू हुआ और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में तबदील हो गया. गुरुवार को दोनों गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. घटना नगर के कालीबाग मोहल्ले की है. यहां नया बाजार और कालीबाग मंदिर के बीच मे सड़क पर संग्राम देखने को मिला है. लॉटरी के खेल को लेकर किसी युवक की पिटाई की गई जिसके बाद विवाद हो गया.
शिक्षा मंत्री के बयान पर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री माफी नहीं मांगेंगे तो उनकी दशा हो जाएगी. राम से लड़कर रावण की दशा हो गई. उनकी भी होगी. वह अगर मर्द हैं तो इस्लाम पर विवादास्पद बयान दें. इस्लाम पर कुछ बोलेंगे तो सिर तन से जुदा हो जाएगा. कहा कि चंद्रशेखर या तो माफी मांगे या फिर इस्तीफा दे दें.
बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले विवादित बयान को लेकर चिराग पासवान ने आक्रोश व्यक्त किया है. चिराग ने कहा कि जिस तरह शिक्षा मंत्री लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे, इस तरह का बयान दे रहे उसपर उनसे इस्तीफा नहीं भी मांगें तो जनता अगली बार उनको हटा देगी.
सीवान में ठंड के कारण गुरुवार को एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जवान की पहचान धनौती थाना क्षेत्र के भरथुई अली शेर अली अंसारी के रूप में हुई है जो महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में तैनात थे. बताया जाता है कि ड्यूटी पर काम करने के दौरान ठंड लगने से इनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां जवान की मौत हो गई. इधर, घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के बयान पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए. उन्होंने कहा कि हमको इस बारे में कुछ मालूम नहीं है. हम देखेंगे तब ही कुछ कह पाएंगे. मुझे पता नहीं है. मैं उनसे पूछ लूंगा. मुख्यमंत्री गुरुवार को समाधान यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचे हैं जहां उन्होंने ये बातें बोली हैं
समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा में हैं. जहां विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के कादिराबाद में अवस्थित नवनिर्मित तारामंडल का उद्घाटन, निरीक्षण और फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. अभी से कुछ ही देर में बिहार के दूसरे तारामंडल का शुभारंभ करेंगे.
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह के रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू जमकर बरसे. गुरुवार को उन्होंने कहा कि जब शिक्षा मंत्री ही इस तरह का विवादित बयान देंगे तो बिहार में शिक्षा का क्या होगा. आप समझ सकते हैं कि राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री किस तरह का बयान देते हैं. मुझे लगता है कि इनलोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कहा कि किसी धर्म के लोगों को खुश रखने के लिए इस तरह का अनाप शनाप बयान देते हैं.
नालंदा के सोहसराय थाना इलाके के किसान सिनेमा के पास गुरुवार की सुबह पुल के नीचे एक नवजात बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पर एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोहसराय थाना की पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीवान के मैरवा में बॉडी में टेप से शराब की बोतल चिपका कर जा रहे दो तस्करों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यूपी बिहार बॉर्डर के चेक पोस्ट से दो शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. शराब धंधेबाज अपने शरीर में सेलो टेप से चिपकाकर दर्जनों बोतल से अधिक शराब तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद दोनों की तलाशी ली जिसके बाद दोनों के पास दर्जनों बोतल शराब बरामद किए गए हैं.
नवादा में वन विभाग की टीम पर हमला मामले में पुलिस ने बुधवार को 17 लोगों को हिरासत में लिया है. रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. अभ्रक माफियाओं के द्वारा बुधवार को हमला किया गया था जिसमें रेंजर, फॉरेस्टर समेत आठ लोग घायल हुए थे. घटना रजौली थाना क्षेत्र की कुंभियातारी जंगल की है.
रोहतास में नहौना की पंचायत समिति सदस्य रीता देवी के आवास पर बुधवार की रात फायरिंग की गई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना की घटना है. बताया जाता है कि आपसी रंजिश में फायरिंग की घटना हुई है. पुलिस फिलहाल जांच कर रही है.
सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा से पहले बुधवार को पुलिस ने शराब बनाने के खिलाफ कार्रवाई की. जिस पंचायत में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है उसी पंचायत में और आस पास की पंचायत में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब को नष्ट किया है. साथ ही शराब बनाने वाली भट्टी को भी नष्ट किया गया है.
बिहार में कोहरे के कारण पहले से ही कई सारी ट्रेनें रद्द हैं. कई के रूट बदले हैं. इधर, बक्सर से बनारस जाने वाली ट्रेन बक्सर बनारस स्पेशल को 12 जनवरी से 28 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच बच्चों के स्कूल बंद जारी हैं. गुरुवार को स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन बुधवार को कई जिलों में जिलाधिकारियों के आदेश के बाद स्कूल को 14 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. सारण, जमुई और बेगूसराय में भी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं.
बैकग्राउंड
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज सातवां दिन है. गुरुवार को वह यात्रा के तहत दरभंगा पहुंचने वाले हैं. बुधवार को मधुबनी, बक्सर पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया था. नीतीश ने मधुबनी में मिथिला हाट का उद्घाटन किया था. इसके साथ ही जातीय जनगणना को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा था कि ये बिहार के लोगों के हित में है. आज दरभंगा पहुंचकर वहां के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इससे पहले सीएम सीवान, हाजीपुर, चंपारण समेत कई अन्य जगह जा चुके हैं. सभी जगह मुख्यमंत्री जीवीकी दीदीयों के कार्यक्रम में संवाद कर रहे हैं.
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को रामचरित्र मानस को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है जिससे बिहार के सियासी गलियारों में आग भड़की है. विपक्ष का ताबड़तोड़ बयान आ रहा है. इसके साथ ही अन्य बीजेपी नेताओं के भी निशाने पर आ गए हैं. गुरुवार को भी सबसे हॉट मुद्दा यही रहने वाला है. बुधवार को तो बिहार के शिक्षा मंत्री ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे. लोगों का कहना है कि उनकी ये बातें हिंदुओं के मानदंडों के खिलाफ है. वो हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं. बिहार में बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है. गुरुवार को भी इस मुद्दे पर बयानों का दौर जारी रहेगा.
बिहार में ठंड के कारण लोगों की हालत खस्ता है. कई जिलों में स्कूल बंद बढ़ा दिए गए हैं. सोमवार को स्कूल खुलने का अनुमान है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को घने कोहरे के चपेट में बिहार के कई जिले रहे. शीतलहर का प्रकोप जारी है. हालांकि हलकी धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. वहीं यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. कई सारी ट्रेनें लेट हैं. फ्लाइट्स के रूट बदले जा रहे हैं. कई फ्लाइट्स तो लेट हो रही हैं. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया है. रोहतास, कटिहार, औरंगाबाद और किशनगंज के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -