Bihar Breaking News Highlights: अररिया में पुलिस को खदेड़ते वीडियो वायरल, कटिहार में भूमि विवाद में छह लोग घायल

Bihar 14 January Updates: बिहार में दिन भर के ताजा अपडेट्स देखें यहां. राजनीति से लेकर क्राइम और एंटरटेनमेंट में शनिवार को सूबे में क्या खास हुआ. जानें पल पल के अपडेट.

ABP Live Last Updated: 14 Jan 2023 08:12 PM
अररिया में असामाजिक तत्वों ने पुलिस को खदेड़ा, वीडियो वायरल

अररिया में एक जमीन विवाद मामले को लेकर जांच करने गई घूरना पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट और इस दौरान हथियार भी छिनने का  प्रसास असामाजिक तत्वों ने किया. पुलिस बहुत मुश्किल से जान बचाकर भागने में सफल रही. वहीं, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

कटिहार में भूमि विवाद में छह लोग गंभीर रूप से घायल

कटिहार जिला के फलका के बड़ी चातर गांव में भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में करीब छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. कई लोगों को तीर लगा है. मौके पर फलका थाना पुलिस कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में अभी स्थिति तानापूर्ण हैं.

जमुई में हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा गिरफ्तार

जमुई में नक्सलियों के खिलाफ जमुई पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र चकाई से हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा को गिरफ्तार किया है, जो अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में जुट गई है. हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा बिहार और झारखंड का आतंक कुख्यात नक्सली परवेज दा की बेहद करीबी मानी जाती है. हार्डकोर महिला नक्सली रेणु कोड़ा की गिरफ्तार पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

रोहतास में तेज प्रताप यादव निजी कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, हो रही है चर्चा

बिहार सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव दो अन्य मंत्रियों के साथ हेलीकॉप्टर से एक पुण्यतिथि कार्यक्रम शामिल होने के लिए रोहतास पहुंचे. इस दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह अपने कई मंत्री के साथ पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने हेलीकॉप्टर से अख्तियारपुर गांव आए हैं. वहीं, सरकारी हेलीकॉप्टर से एक निजी कार्यक्रम में मंत्री तेजप्रताप के पहुंचने को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.

किशनगंज में विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

किशनगंज में बिहार राज्य विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. संविदा कर्मी 11 सूत्री मांगो के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. दर्जनों संविदा कर्मियों ने जिला भू बंदोबस्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी.

बेगूसराय से झपट्टामार गिरोह के 9 बदमाश गिरफ्तार

नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पांडे गैंग और तिवारी गैंग के 9 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि वारसलीगंज में एक वृद्ध महिला से 83 हजार रुपये छीनकर भाग गए थे, जिसके बाद नवादा पुलिस मामला को गंभीरता से लेते हुए बेगूसराय से लूट झपट्टामार गिरोह के नौ बदमाश को गिरफ्तार किया है.

गया में यूरिया खाद के लिए सुबह तीन बजे से लगी है लंबी कतारें

गया के मानपुर बिस्कोमान भवन में शनिवार की अहले सुबहतीन बजे से किसान यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े हैं. खाद को लेकर हंगामा होने की आशंका को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. खाद के लिए महिला–पुरुष किसानों की लंबी लंबी कतार लगी है. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि विक्रेता अपने चहेते लोगों को पहले खाद दे रहे. बाकी लोग सुबह से लाइन में लगे हैं.

शिक्षा मंत्री के बयान पर क्या करना है आरजेडी जाने- ललन सिंह

जेडीयू नेता ललन सिंह ने शनिवार को शिक्षा मंत्री के रामतरितमानस वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका बयान आरजेडी का नेतृत्व है. वो उन पर निर्णय लेगा. जेडीयू का स्पष्ट मत है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. सभी धर्मों को मानने वालों का बयान करते हैं. उनका जो भी है वो आरजेडी देखेगी.

रिमांड होम में बाल कैदियों के बीच चाकूबाजी, एक जवान की मौत

छपरा के रिमांड होम में बाल कैदियों के बीच मारपीट की खबर है. बताया जा रहा कि मारपीट के दौरान चाकू लगने से होम गार्ड जवान की मौत हो गई है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. 

शिक्षा मंत्री के बयान पर आरजेडी में दो गुट


रोहतास आरजेडी के जिलाध्यक्ष गिरजा चौधरी ने शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री को सोच समझकर बयान देना चाहिए. कहा कि धार्मिक ग्रंथों पर सोच समझकर टिप्पणी करनी चाहिए.



पैसे के विवाद में महिला की गला रेत कर हत्या

नालंदा थाना इलाके के नियामतनगर गांव में बीती रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. महिला की पहचान नियमत नगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि वह शौच के लिए बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद शनिवार की अहले सुबह तीन बजे उसका गला रेता हुआ शव लोगों ने देखा. बताया जाता है कि पैसे के विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है.

नीतीश कुमार की फटकार के बाद चंद्रशेखर चुप

बिहार के शिक्षा मंत्री की नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में जमकर क्लास लगाई है. इसके बाद से ही वह शांत हो गए हैं. अब सिंह इस मामले पर किसी से बात नहीम करना चाह रहे. हालांकि आरजेडी ने उनका साथ दिया था, लेकिन नीतीश की डांट के बाद अब शिक्षा मंत्री ने चुप्पी साध ली है. 

शरद यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे मुकेश सहनी

वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन से बिहार में शोक की लहर है. बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. इधर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शरद यादव के अंतिम संस्कार में शनिवार को शामिल होंगे. सहनी शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के लिए पटना से रवाना हो चुके हैं. शरद यादव को पैतृक गांव नर्मदापुरम में अंतिम संस्कार होना है.

मुख्यमंत्री खुद एक समस्या, क्या समाधान करेंगे- नित्यानंद राय

समस्तीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम की समाधान यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद एक समस्या हैं. यात्रा में क्या समाधान करेंगे. वहीं शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू और आरजेडी के यह इकलौते नेता नहीं हैं, इससे पहले भी कई ने रामायण और महाभारत पर बकवास की है.

रामसूरत राय का शिक्षा मंत्री पर हमला

बीजेपी नेता रामसूरत राय ने शनिवार को शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर कहा कि उनको माफी मांगनी चाहिए. उनके मुख्यमंत्री ही महिलाओं और बहनों को लेकर शर्मनाक बयान देते हैं. अब मंत्री दे रहे तो कौन सी बड़ी बात है.

कटिहार में शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

कटिहार में शिक्षा मंत्री के विरोध में बजरंग दल ने पुतला दहन किया है. शिक्षा मंत्री के बयान पर भारी बवाल मच गया है. शुक्रवार की रात बजरंग दल ने प्रभु श्री राम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाते हुए विरोध दर्ज किया है.

दरभंगा में मुखिया पर नशे की हालत में रेप की कोशिश का आरोप

दरभंगा के मनीगाछी थाना क्षेत्र की बलौर पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर मंडल पर एक महिला से रेप करने की कोशिश का आरोप लगा है. शुक्रवार को महिला ने थाना में मामला दर्ज कराया है.  इस मामले में गांव की पंचायत ने मुखिया को अपने पद से त्यागपत्र देने का आदेश दिया है. उधर, पीड़ित महिला ने इसे लेकर संबंधित थाने में आवेदन भी दिया है. महिला का कहना है कि शराब के नशे में घर में घुसकर मुखिया ने छह जनवरी को उसके साथ छेड़खानी की थी. जोर जबरदस्ती कर रहा था. चीखने पर लोगों ने महिला को बचाया.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार का सियासत बीते कुछ दिनों से लगातार गरम है. वजह शिक्षा मंत्री का बयान है. रामचरितमानस को लेकर चंद्रशेखर सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पार्टियां आमने सामने आ गई हैं. आरजेडी एक ओर शिक्षा मंत्री की सपोर्ट में है. बीजेपी लगातार उनको घेर रही है. यहां तक कि दिल्ली में परिवाद भी दायर किया गया है. उधर, जेडीयू ने भी उनका समर्थन किया है. शनिवार को भी इस मुद्दे को लेकर कई तरह की बयानबाजी होगी. वहीं लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मुश्किल में घिर सकते हैं. आईआरसीटीसी मामले में जांच शुरू होगी. अदालत में शुक्रवार को इस पर मंजूरी मिल चुकी है. 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. उनकी यात्रा में कैबिनेट ने कुछ बदलाव किए हैं. ये यात्रा अब सात फरवरी तक चलेगी. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री सहरसा जाने वाले थे्. अब वो उस दिन जहानाबाद और अरवल जाएंगे जहां विकास कार्यों का जायजा लेंगे. इसके अलावा 22 और 28 जनवरी को नवादा और खगड़िया जाएंगे. कैबिनेट मीटिंग के चलते यात्रा के शेड्यूल में थोड़ी फेरबदल की गई है. नीतीश कुमार पांच जनवरी से यात्रा पर हैं. हर दिन यात्रा को लेकर कुछ न कुछ नए अपडेट्स आते हैं. ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा.


बिहार में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. कई जगहों पर त्योहार हर साल की तरह 14 जनवरी को ही मनेगा. त्योहार को लेकर तिलकुट का बाजार सज गया है. तिल के लड्डू की दुकानें भी लग गई हैं. ये त्योहार लोग चूड़ा दही खाकर मनाते हैं. त्योहार को लेकर बाजार में खास रौनक है. वहीं बिहार के कई जिलों में तापमान बीते 24 घंटे में दिल्ली और जम्मू से भी कम दर्ज किया गया है. अभी भी यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली है. फिर भी बर्फीली हवाओं के कारण कपकपी की स्थिति बनी हुई है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.