Bihar Breaking News Highlights: नेपाल विमान हादसा में सीतामढ़ी के एक युवक की मौत, गया के विष्ण बिघा बालू घाट पर हंगामा

Bihar 15th January Updates: बिहार में रविवार को दिन भर क्या कुछ है खास रहा. यहां जानें दिन भर के ताजा अपडेट्स.

ABP Live Last Updated: 15 Jan 2023 08:07 PM
किशनगंज में 21 पुड़िया स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

किशनगंज पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीर कुंवर बस स्टैंड के पास स्थित मल्लाह बस्ती से एक युवक को 21 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई संजय यादव के द्वारा धंधेबाज को धर दबोचा गया है.

आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड एक बंदी की संदेहास्पद मौत

आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में रविवार की दोहपर संदेहास्पद स्थिति में एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. मृत बंदी शराब पीकर पकड़े जाने के बाद आया था. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

नेपाल में हुए विमान हादसा में सीतामढ़ी के एक युवक की मौत

नेपाल में हुए विमान हादसे में सीतामढ़ी जिला के एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसकी पहचान जिले के बैरगनिया प्रखंड के असोगी गांव निवासी संजय जायसवाल के रूप में हुई है. मृतक काठमांडू में रहकर काम करता था. संजय उक्त विमान से काठमांडू से पोखरा जा रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कैमूर में सीमेंट लोड ट्रक में अचानक लग गई आग

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डीड़खीली टोल प्लाजा के पास एनएच 2 पर एक सीमेंट लोड ट्रक में रविवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क के दोनों तरफ रोक लगा कर लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया.

गया के विष्ण बिघा बालू घाट पर ग्रामीणों का हंगामा

गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के विष्ण बिघा बालू घाट पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा और पथराव के दौरान ग्रामीणों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, बालू घाट के पास बने बैरक को भी फूंक डाला. वाहन चालक और बालू घाट के संचालकों के साथ भी मारपीट घटना हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि जो बालू घाट बनाई गई है वह उचित नहीं है. इसको लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.

भगवान राम शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि दें- नीरज कुमार 'बबलू'

सहरसा में पूर्व मंत्री और बीजेपी नीरज कुमार 'बबलू' ने रविवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भगवान राम उनको सद्बुद्धि दें कि रामचरितमानस ग्रंथ को समझें, तभी उनका वैतरणी पार होगा नहीं तो इधर ही वो फंसे रहेंगे. 

नालंदा में दो बदमाश गिरफ्तार

नालंदा जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुल्लाबीघा गांव के पास से दो शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के एक बाइक ,दो मोबाइल  बरामद किया गया है. इसकी जानकारी राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

रोजगार की बात करने पर गुस्सा हो गए केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस शनिवार को हाजीपुर के कचहरी मैदान में दिव्यांगों के बीच साईकिल का वितरण करने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम का पता अमित रंजन को लगा तो वह निर्धारित समय पर पिता के रोजगार के लिए हाथों में कागजात लेकर मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचा. युवक ने आवेदन और समस्या बतानी चाही, लेकिन उसकी आवाज सुनते ही केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ऐसे नहीं होता है. चलो यहां से जाओ.

आरजेडी और जेडीयू में घमासान

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई नेता महागठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. हम लोग महागठबंधन में सबसे बड़े दल हैं. बड़ा दिल दिखाए हुए हैं. जनता के हित के लिए सात दलों का महागठबंधन बना है. जेडीयू के लोग बीजेपी के एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं. 

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद राजीव रंजन अब जेडीयू में शामिल

बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी और उपाध्यक्ष रहे राजीव रंजन जेडीयू में शामिल हो गए हैं. रविवार को उनकी घर वापसी हुई है. ललन सिंह समेत कई नेताओं की मौजदूगी में उन्होंने सदस्यता ली है. जेडीयू से 2010 में इस्लामपुर से विधायक थे. 2014 में बीजेपी में आ गए थे. राजीव रंजन ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था.

नवादा में नाबालिग की पोल से बांधकर पिटाई

नवादा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि युवक पर साइकिल चोरी का आरोप है. साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पकड़ कर उसको बिजली के खंभे में बांध दिया और उसकी पिटाईन करने लगे. वायरल वीडियो रोह थाना क्षेत्र के कुम्हरावां गांव का है.

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में शिक्षिका के साथ मारपीट

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में शिक्षिका के साथ जमकर मारपीट की गई है. बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों से भी हाथापाई हुई है. वहीं मारपीट का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट की है.

नालंदा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान दो लोगों को किया गिरफ्तार

बिहार के नालंदा में मध निषेध विभाग की टीम ने मोगल कुआं-इमादपुर मुख्य मार्ग के बौलीपर के पास छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 350 लीटर फ्रूटी, एक इंडिका कार भी जब्त की है.

मंगल पांडे का शिक्षा मंत्री पर हमला

मोतिहारी में बीजेपी नेता पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान को अस्वीकार्य बताया. कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान समाज के भावनाओं के विपरीत है और समाज के अंदर की सामाजिक भाईचारे को चोट पहुंचाने वाला है.

कटिहार में पिकअप वैन की टक्कर में चार भैंस की मौत

कटिहार के कोढा थाना क्षेत्र की मखदुमपुर पंचायत पीडब्ल्यूडी सड़क डूमर से बरारी जाने वाली सड़क मार्ग पर पिकअप वैन की टक्कर में चार भैंस की मौत हो गई है. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा पिकअप वैन चालक को बंधक बनाकर रखा गया है. लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

मकर संक्रांति को लेकर बिहार में धूम

बिहार में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसे लेकर लोगों में धूम मची है. गंगा में लोगों की भीड़ लगी है. लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

भोजपुर में पत्नी से मारपीट

भोजपुर में लाठी डंडे से पीटकर और गला दबाकर पति ने पत्नी को अधमरा कर दिया. घटना जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव की है. घटना के बाद उसके मायके वालों द्वारा महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता कि दहेज को लेकर ससुराल वाले बहू को प्रताड़ित कर रहे थे.

इस्लाम कबूल लें शिक्षा मंत्री- जेडीयू विधायक

रामचरितमानस पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद जेडीयू लगातार हमलावर है. जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है. यदि वह रामचरितमानस नहीं मानते हैं तो उन्हें दूसरा धर्म इस्लाम कबूल लेना चाहिए.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार में आज रविवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा. सुबह सुबह गंगा स्नान करके लोग दही चूड़ा खाकर इस त्योहार को मनाएंगे. एक दूसरे को संक्रांति की शुभकामनाएं देंगे. हालांकि देखा जाए तो कई जगहों को पर 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति का त्योहार मना लिया गया है. पंडितों के अनुसार ये त्योहार 15 जनवरी को है, लेकिन ऐसे 14 जनवरी को ही मनाई जाती है. इस दिन लोगों के घरों में तिल के लड्डू, तिलकुट, तिल, लाई, चूड़ा और दही खाने की परंपरा है. इस त्योहार पर पतंग भी उड़ाए जाते हैं. आज आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सजा होगा.


बिहार के सियासी गलियारों में फिलहाल रामचरितमानस चल रहा. शिक्षा मंत्री के बयान के बाद जबरदस्त राजनीति छिड़ गई है. इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर से जेडीयू और आरजेडी में दरारें दिख रही हैं. एक ओर जेडीयू पार्टी इसे गलत बताते हुए चंद्रशेखर के बयान से पलड़ा हटाते दिख रही तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी पार्टी शिक्षा मंत्री के साथ है. मुख्यमंत्री नीतीश की फटकार के बाद भी शिक्षा मंत्री अपने बयान वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं. रविवार को भी इस मामले को लेकर जमकर बयानबाजी होने वाली है. बीते कुछ दिनों से शिक्षा मंत्री बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के भी कुछ नेताओं के निशाने पर हैं.


बिहार में 16 जनवरी से प्रचंड ठंड होने के आसार है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से शीतलहर की दूसरी वेब की शुरुआत होगी. इसके साथ ही तापमान भी तीन से चार डिग्री तक कम दर्ज किया जाएगा. सोमवार को कई जिलों में बच्चों के स्कूल खुलने वाली है. हालांकि रविवार को इसे लेकर भी कुछ नए आदेश आ सकते हैं. फिलहाल तो धूप के कारण मौसम नॉर्मल है और लोग सुकून की सांस ले पा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को सावधानी बरतने की बात कही गई है. बर्फीली हवा चलने के कारण एक बार फिर से मौसम में कश्मीर जैसी ठंड पड़ सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.