Bihar Breaking News Highlights: बिहटा में बदमाशों ने की 3 लाख 50 हजार की लूट, बोधगया में बौद्ध लामाओं ने किया मुखौटा डांस

Bihar 16 January Updates: बिहार में सोमवार को सियासत में कई मुद्दों को लेकर हलचल रही. मौसम एक बार फिर से बदलाव करने वाला है. यहां देखें दिन भर के ताजा अपडेट्स.

ABP Live Last Updated: 16 Jan 2023 08:26 PM
बिहटा में 3 लाख 50 हजार की लूट

पटना के बिहटा में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति से 3 लाख 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रुपये से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय में सोमवार शाम को अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को अपना निशाना बनाया. दुकान में घुसकर व्यवसायी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. नगर थाना के मुंगेरीगंज की घटना है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

समस्तीपुर में अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बेचने वाला कारोबारी गिरफ्तार

समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में रेल पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करते हुए अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट के कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी की पहचान पगड़ा गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी पारस महतो के पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है. रेल पुलिस कारोबारी को अपने-साथ लेकर आगे की कार्रवाई करने के लिए बरौनी लेते चले गए.

बोधगया में बौद्ध लामाओं ने भूटान मंदिर में किया मुखौटा डांस

बोधगया में विश्वशांति की कामना और शत्रुओं के पराजय के लिए बौद्ध लामाओं ने भूटान मंदिर में मुखौटा डांस किया. बोधगया स्थित बौद्धमठ में भूटान के बौद्ध लामाओं ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक वेश-भूषा के साथ मुखौटा डांस किया. साथ तांत्रिक पूजा को भी संपन्न किया. इस तरह का नृत्य का प्रचलन लद्दाख, भूटान, तिब्बत, मंगोलिया सहित अन्य देशों में भी है.

बक्सर के चौसा में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

बक्सर के चौसा में राकेश टिकैत पहुंचे हुए हैं. राकेश टिकैत साथ में हरियाणा पंजाब और उत्तरप्रदेश के दर्जनों किसान नेता हैं. थर्मल पावर के पास राष्ट्रीय किसान महापंचायत कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के अन्य जिलों से भी किसानों पहुंचे हुए हैं. बता दें कि चौसा में ही किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था फिर किसानों ने पावर प्लांट में अगजनी की थी. जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजे की मांग किसान कर रहे हैं. रेलवे कॉरिडोर, पाइप लाइन बिछाने के लिये किसानों की जमीन ली गई है.

दरभंगा में कमला नदी पर बना सालों पुराना पुल टूटा

दरभंगा के सुदूर इलाके कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सती घाट राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट कमला नदी पर बना सालों पुराना पुल टूट गया. ये पुल चार जिला मधुबनी, सहरसा ,खगड़िया, समस्तीपुर को जोड़ने और लगभग 10 पंचायत को जोड़ने वाला इकलौता पुल है. सोमवार को एक बालू लदा ट्रक पुल पार कर रहा था. ट्रक जैसे ही पुल के बीच पहुंचा वैसे ही पुल दो भागों मे टूट गया और ट्रक पुल से लटक गया. गनीमत ये रही कि कहीं कोई जान माल का नुक्सान नहीं हुआ है.

बीजेपी के एजेंडा पर चल रहे आरजेडी के कुछ नेता-जेडीयू

जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करने और चंद्रशेखर के रामचरितमानस वाले बयान का समर्थन करने के लिए आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी के कुछ नेता बीजेपी के एजेंडों पर चल रहे हैं. उनके इशारे पर बयानबाजी कर रहे जिससे बीजेपी पार्टी को फायदा हो सके.

समस्तीपुर में घर में चुपचाप छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने लाखों की शराब की जब्त

समस्तीपुर में डीजीपी कंट्रोल से मिली सूचना पर एएलटीएफ टीम एक घर में  चुप चाप छापेमारी करने पहुंच गई. सोमवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से लाखों रुपये के अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं. शराब विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्थित एक घर में छुपाकर रखी गई थी.

रोहतास में बस पलटने से दो की मौत, 12 से अधिक घायल

रोहतास में सोमवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.  इसमें एक युवती सहित दो की मौत हो गई है. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

नवादा में गांजा तस्करों पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

नवादा में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन घरों से पांच बड़े बड़े गांजा के पेड़ बरामद किए हैं. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में गांजा का पेड़ लगाकर बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

बेतिया में फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

बेतिया में हथियार से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके घर से एक एयर गन, सात जिंदा कारतूस,15 खोखा और एक पेन ड्राइव बरामद हुआ है. लौरिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा बंदूक और देशी कट्टा से फायरिंग करने का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी  वायरल हो रहा था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.

शराब भट्टियों पर पुलिस की कार्रवाई

नवादा के अति नक्सल प्रभावित इलाका थाली थाना क्षेत्र के कोल महादेव के जंगल में पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां शराब बनाने वाली भट्टी को ध्वस्त किया गया है. इधर, पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. शराब निर्माण के दौरान ही अचानक पुलिस पहुंच गई और शराब को पूरी तरह नष्ट कर दिया.

रोहतास में शादी समारोह के दौरान फायरिंग

रोहतास में शादी समारोह के दौरान फायरिंग की खबर है. बताया जाता है कि इसमें एक शख्स को गोली लगी है. इसके बाद घायल मेराज आलम को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. घटना नगर थाना के मदार दरवाजा की है.

केंद्रीय मंत्री एक्सीडेंट मामले में महिला पुलिसकर्मी सहित पांच घायल


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी का रविवार की रात एक्सीडेंट हो गया. इसमें मंत्री को तो चोटें नहीं आईं, लेकिन हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी सहित पांच लोग बुरी तरह से घायल हैं. इधर, घटना के बाद मंत्री अश्विनी चौबे ने भगवान पर भरोसा जताते हुए सभी जख्मी पुलिस जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.



मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले कांग्रेस विधायक

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इस पर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि उनको जानकारी तो नहीं है, लेकिन अगर होगा तो कांग्रेस के दो लोगों को उसमें जगह मिलनी चाहिए. 

कूड़ा डंप करने के खिलाफ सख्त मानवाधिकार आयोग

भोजपुर के कोइलवर प्रखंड के बहियारा गांव में कूड़ा कचरा डंप करने के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई पर पूर्व सांसद की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराये गए मामले पर आयोग ने डीएम और आरा नगर निगम के नगर आयुक्त को नोटिस जारी किया है.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार में सोमवार से फिर कोल्ड वेव की स्थिति बनने वाली है. हालांकि आज पटना समेत कई जगहों पर अभी ही हल्की धूप निकली है. उधर, मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है. लोगों को एक बार फिर अलाव की जरूरत पड़ने वाली है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री तक रहा है, लेकिन आज और कल की मानें तो तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार में पछुआ हवा बहने के कारण के कारण कंपकंपी की स्थिति होगी. अगले 48 घंटे तक के लिए कोल्ड वेव सहित कोहरे का अलर्ट है.


बिहार की राजनीति में रामरचितमानस वाले बयान को लेकर महाभारत है. रविवार को तेजस्वी ने साफ कह दिया है कि बीजेपी के कारण ऐसा हो रहा है यानी कि शिक्षा मंत्री के लिए राहत है कि तेजस्वी उनके साथ हैं. इधर, इस मुद्दे पर बीजेपी जेडीयू में भी घमासान है. जेडीयू के कुछ नेता लगातार आरजेडी पर हमला कर रहे. रविवार को आरजेडी की ओर से भी बयान आया था कि जेडीयू के लोग बीजेपी के एजेंडा पर काम कर रहे. जेडीयू वाले कह रहे कि आरजेडी के लोग केंद्र से मदद चाहते इसलिए बीजेपी के एजेंडा पर काम कर रहे हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का भी स्टैंड क्लियर है. नीतीश ने उनको फटकार लगाई थी. वहीं तेजस्वी उनके साथ खड़े हैं. रोज बयानबाजी हो रही. सोमवार को भी इस मुद्दे पर कई तरह के बयान आएंगे.


बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज है. इस पर कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा ने बयान भी दिया है. कांग्रेस की मांग है कि उनकी पार्टी के दो लोगों को यहां सीट मिलनी चाहिए. वहीं उपमुख्यमंत्री पोस्ट के लिए उपेंद्र कुशवाहा लगातार सुर्खियों में आ रहे. कहा जा रहा कि ये भी एक कारण है जिसके चलते वह आरजेडी के खिलाफ बोल रहे. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा चल रही है. हालांकि यात्रा की शेड्यूल में थोड़े बहुत बदलाव भी हैं. जनवरी की जगह अब फरवरी तक यह यात्रा चलेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.