Bihar Breaking News Highlights: शिक्षा मंत्री चंद्रेशखर के खिलाफ आरा में परिवाद दायर, मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या

Bihar Breaking News: बिहार की राजनीति में घमासान है. महाराष्ट्र की तरह बिहार में हालात होने वाले हैं. ऐसे दावे किए जा रहे. शिक्षा मंत्री को लेकर बयान भी जारी है. यहां देखें दिन भर के अपडेट्स.

ABP Live Last Updated: 17 Jan 2023 07:12 PM
मुजफ्फरपुर में नाबालिग की हत्या

मुजफ्फरपुर में पेड़ से फल तोड़ने के विवाद को लेकर नाबालिग की पीट-पीटकर मंगलवार को हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की है. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. घटना मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का है.

नवादा में सुंदरकांड का पाठ

बिहार के नवादा में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोगों ने साहेब कोटि मंदिर में सुंदरकांड पढ़कर बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला किया. बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्षों ने कहा कि फिर से बिहार में जंगलराज रिटर्न देखने को मिल रहा है.

शिक्षा मंत्री पर आरा सिविल कोर्ट में परिवाद दायर

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ बिहार के अलग-अलग जिलों में परिवाद दायर किया जा रहा है. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर आरा सिविल कोर्ट में भी मंगलवार को उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. 

कमंडल पर भारी रहेगा मंडल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंदशेखर क्यों माफी मांगेंगे? उन्होंने क्या गलत कहा है? हमारे नेता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि संविधान से बड़ा कोई धार्मिक ग्रंथ नहीं है. कमंडल पर मंडल भारी रहेगा.

स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय में सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने मामले का खुलासा किया है.

नालंदा में नाबालिग की संदिग्ध मौत, पिता पर आरोप

नालंदा के राजगीर थाना इलाके के कालीबाड़ी मोहल्ले में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. किशोर पुत्र के पिता पर ही उसकी हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा कि पिता ने ही अपने पुत्र को जहर खिलाकर उसकी जान ली है. पिता फिलहाल फरार हो गया है. मृतक किशोर की पहचान शैलेंद्र साव के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक किशोर के मामा और मामी समेत अन्य परिवार घर पहुंचे हैं.

चोरी करने के आरोप में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा

नवादा के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट में लगे पाइप लाइन की चोरी करते एक नाबालिग को अस्पताल के डीपीएम ने पकड़ लिया. मंगलवार को मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गई.

बिहार की शिक्षा का 'तेजस्वी मॉडल' और 'कुमार मॉडल' दोनों बोगस- निखिल आनंद

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री पर फिर हमला बोला. कहा कि बिहार की शिक्षा का 'तेजस्वी मॉडल' और 'कुमार मॉडल' दोनों ही बोगस मॉडल है. बिहार की शिक्षा की बर्बादी के लिए लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों जिम्मेदार हैं. 1990 से लेकर आजतक बिहार की शिक्षा में जो निरंतर गिरावट आई है उसके लिए आरजेडी-जेडीयू जिम्मेदार हैं और बिहार की जनता इन दोनों को जरूर सबक सिखाएगी.

शराब की सूचना पर रेड करने पहुंची पुलिस, एक सिपाही की संदिग्ध मौत

मुजफ्फरपुर में शराब की छापेमारी करने गई उत्पाद की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. बताया गया कि इसमें एक सिपाही की मौत हो गई है. नदी में डूबने से सिपाही की मौत हुई है. हालांकि विभाग द्वारा इस मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है.

बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा रामायण पाठ का होगा आयोजन

शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस के संदर्भ में दिए गए अमर्यादित बयान के विरोध में मंगलवार को 12.30 बजे बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर पर होगा.

भोजपुर में शादीशुदा महिला से रेप मामले में 4 गिरफ्तार

भोजपुर के बिहिया गैंगरेप के मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. केस दर्ज होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को भी छापेमारी की जा रही है. इधर, घटना का अनुसंधान भी तेज हो गया है. इस वारदात में  फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की ओर से तकनीकी जांच सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. रविवार को शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है. सोमवार को इसकी जानकारी दी गई है.

चंद्रशेखर सिंह को पार्टी से निकालें तेजस्वी- सुशील मोदी की मांग


बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नूपुर शर्मा का उदाहरण देते हुए कहा है कि बीजेपी ने शर्मा को पार्टी से निकाल दिया था. उन्होंने भी किसी धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. तेजस्वी यादव को भी चंद्रशेखर पर एक्शन लेना चाहिए. ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट करते हुए ये बातें लिखी गईं हैं. आरजेडी कोटे से मंत्री चंद्रशेखर सिंह को आरजेडी से निकालने की बात कही है.



भोजपुर में किसान को मारी गोली

भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव स्थित मनरेगा भवन के पास सोमवार की देर शाम शौच करने गए एक अधेड़ किसान को गोली मार दी गई. गोली उनके दाहिने पैर में घुटने के पास लगी है. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी किसान बराप गांव वार्ड नंबर 14 निवासी 55 वर्षीय लालबाबू सिंह हैं. गोली मारने का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया जा रहा है.

सीवान में बीच सड़क पर किन्नरों का उत्पात

सीवान में सोमवार की शाम नेशनल हाईवे पर किन्नरों ने अर्धनग्न अवस्था में जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना भी हुई. हंगामा करने का कारण आर्केस्ट्रा संचालक पर काम कराकर पैसा नहीं देने का गंभीर आरोप हैं. मामला लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर बाजार का है. हंगामा कर रहे किन्नरों का आरोप है कि मदारपुर में चैलेंज आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप के नाम से संचालन कर रहे आर्केस्ट्रा संचालक सारण के मशरक निवासी सूरज सहनी ने तन्नू नाम की किन्नर के साथ मारपीट की है.

अजय निषाद का उपेंद्र कुशवाहा पर हमला

बिहार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद ने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला. सोमवार को उन्होंने कहा कि कुशवाहा के लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है. वह केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते रहे हैं. अति महत्वाकांक्षी होना उपेंद्र कुशवाहा को भारी पड़ रहा है. वर्तमान समय में बीजेपी में किसी भी सूरत में उनके लिए जगह नहीं है और हमारे केंद्रीय नेतृत्व को लेकर  अवगत हैं कि पार्टी में अब किसी भी सूरत में जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा को नहीं रखा जाएगा.

बैकग्राउंड

पटना: बिहार की राजनीति में कई सारे फेरबदल होने के कयास लगाए जा रहे. बीजेपी के कई सांसद ये दावा कर रहे कि बिहार में भी महाराष्ट्र वाला गेम होने वाला है. यानी कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार पॉलिटिक्स में एकणाथ शिंदे बताया जा रहा. कुशवाहा जेडीयू से बागी हो सकते हैं. हालांकि ऐसे कई तरह के दावे किए जा रहे जिसको लेकर बीजेपी की ओर से कुछ न कुछ बयानबाजी हो रही. इसका कारण हैं आरजेडी के शिक्षा मंत्री. उनके रामचरितमानस वाले बयान को लेकर ही बिहार की पॉलिटिक्स में घमासान की स्थिति है. जेडीयू और आरजेडी में दरार की बातें कही जा रही. मंगलवार को भी इस पर बयानों का सिलसिला बना रहेगा.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार किया है. वह पटना में ही थे. फिलहाल उनकी पांच जनवरी से समाधान यात्रा चल रही है, लेकिन यात्रा शेड्यूल में बदलाव हुए हैं. 17 जनवरी को सीएम की जहानाबाद और अरवल में यात्रा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां पहुंचकर जनता के विकास कार्यों का जायजा ले सकते हैं. उनकी यात्रा फरवरी में भी जारी रहेगी. हालांकि फरवरी के सात या आठ तारीख तक इस चरण की यात्रा जारी रहेगी. जब से उनकी यात्रा शुरू हुई विपक्ष की ओर से लगातार हमले होते रहे हैं. इधर, आरजेडी को लेकर भी तनातनी की स्थिति बनी हुई है.


अब बिहार के मौसम की बात करें तो शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. बिहार में बीते 24 घंटे में सबौर का चार डिग्री के आसपास न्यूनतम तापमान रहा है. वहीं फरवरी की 27 तारीख से महागठबंधन सरकार में बजट सत्र के शुरुआत होने की बात कही जा रही है. इस दौरान राज्यपास सत्र की शुरुआत करेंगे. वहीं बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होने की खबरे भी हैं. हालांकि फिलहाल डेट पता नहीं है. सोमवार को कांग्रेस नेता ने भी इसे लेकर बयान दिया था. अजीत शर्मा ने कहा था कि उनको इसके होने की जानकारी तो नहीं, लेकिन जब भी होगी कांग्रेस के दो लोगों को मंत्रि मंडल में जगह मिलनी चाहिए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.