Bihar News Today Highlights: जहानाबाद, मसौढ़ी, बक्‍सर समेत जलते रहे कई जिले, जानिए दिनभर में आज कहां क्‍या हुआ?

Bihar Bandh over Agnipath protest: सेना भर्ती की नई स्कीम (Agnipath Scheme) के विरोध में शनिवार को कई जिलों में हंगामा हुआ. जहानाबाद में फारिंग हुई तो बक्‍सर में इंस्‍पेक्‍टर की गाड़ी जला दी गई.

ABP Live Last Updated: 18 Jun 2022 08:45 PM
Agnipath protest: मोतिहारी में नहीं दिखा बिहार बंद का असर

सेना बहाली के नियम में बदलाव को लेकर आज शनिवार को बुलाए गए बिहार बंद का मोति‍हारी में असर नहीं दिखा. छात्रों ने कहीं भी प्रदर्शन नहीं किया, हालांकि शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात दिखी. डीएम और एसपी ने भी शहर में गश्‍ती की. बता दें कि प्रदर्शन को देखते हुए बिहार में फेसबुक समेत 22 एप्‍स पर बैन है, साथ ही 24 जून तक सभी कोचिंग संस्थानों को बंद भी करा दिया गया है.

Bihar Agnipath Protest: जमुई में रोड पर उतरे छात्र

जमुई के झाझा में अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया. सोहजाना मोड़ के पास छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जगह-जगह मुस्‍तैद दिखी. कुछ देर बाद छात्र एफसीआई गोदाम के पास पहुंचे और पत्‍थरबाजी की. स्‍टेशन की ओर जा रहे छात्रों को पुलिस ने पहले ही रोक दिया. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, एसएचओ राजेश शरण, बीडीओ दीपेश कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार कैंप करते दिखे. 

Bihar Band: बांका में पुलिस स्‍टेशनों पर तैनात रही पुलिस

बांका में बिहार बंद के दौरान रेलवे स्‍टेशनों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है. भागलपुर-मंदार हिल रेलखंड पर स्‍थ‍ित धौनी रेलवे स्टेशन पर सुबह कुछ छात्र पहुंचे थे, लेकिन जवानों ने उन्‍हें खदेड़ कर भगा दिया. धौनी रेलवे स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया स्टेशन पर शुक्रवार से पत्थर लोडेड मालगाड़ी यहां खड़ी है, इस गाड़ी को सिवान जाना है. वहीं, एसडीओ डॉ. प्रीति, एडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह कैंप करते दिखे. 

Agnipath Protest: बिक्रमगंज में 12 लोग हिरासत में

अग्‍न‍िपथ को लेकर बिहार बंद के समर्थन में रोहतास में भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बिक्रमगंज में 12 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला का आरोप है. इन लोगों की गिरफ्तारी बिक्रमगंज और नोखा इलाके से हुई है. 

Agnipath Protest: पटना के मसौढ़ी में हंगामा

उपद्रवियों ने पटना के मसौढ़ी में बुकिंग काउंटर, उप स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. गाड़ियां, केबल तार ऑपरेटिंग पैनल को जलाकर राख कर दिया गया है.

Bihar Bandh: बक्सर में इंस्पेक्टर की गाड़ी को जलाया

डुमरांव इंस्पेक्टर विमल दास की गाड़ी को अराजक तत्वों ने जला दिया. विमल दास नावानगर से डुमरांव जा रहे थे. इस दौरान उपद्रवियों ने सनकी पुल के पास गाड़ी जला दी. पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में छह राउंड फायरिंग भी की गई है. मौक पर जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे हैं. पुलिस ने जो वीडियो बनाया है उस आधार पर कई लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है.

Bihar Agnipath Protest: अररिया सांसद ने की अपील

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना छात्रों के हित में है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी छात्रों का अहित नहीं सोच सकते हैं. शायद छात्र अग्निपथ योजना को ठीक से समझ नहीं पाए हैं और विपक्षों के झांसे में आकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्हें योजना के बारे में समझना होगा.

Bihar Bandh: नालंदा में बंद का मिलाजुला असर

अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी ट्रेन, बस के साथ-साथ बीजेपी नेताओं के कार्यालय और आवास को निशाना बना चुके हैं. ऐसे में बिहार बंद के दौरान आज इन जगहों की सुरक्षा आज बढ़ा दी गई है. बिहारशरीफ में बीजेपी विधायक डॉ. सुनील कुमार के आशानगर स्थित आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पार्टी कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. हालांकि नगर विधायक के कार्यालय पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं दिखा. दस बजे तक बिहार बंद का असर मिलाजुला रहा.

Bihar Bandh: जहानाबाद में बवाल जारी

उपद्रवियों ने तारेगना में बवाल मचाया है. कई गाड़ियों को फूंक दिया है. सात राउंड फायरिंग. बचाव में पुलिस ने की अंधाधुंध फायरिंग. स्थिति बेकाबू. जीआरपी के भवन में छुपे हैं पुलिस के अधिकारी और कर्मी.

Bihar Bandh: पटना में पप्पू यादव सड़क पर उतरे

बिहार बंद और छात्र संगठनों के समर्थन जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव सड़क पर उतर गए हैं. डाकबंगला पर प्रदर्शन देखने को मिला है. इस दौरान जाप के एक कार्यकर्ता को हिरासत में भी लिया गया है.

Agnipath Scheme Protest: हाजीपुर में एक-एक यात्रियों की जांच

शुक्रवार को हाजीपुर जंक्शन पर तोड़फोड़ की गई थी. जमकर उत्पात मचाया गया था. इसके चलते दिन भर रेल परिचालन ठप रहा. आज बिहार पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और एसएसबी के 51वीं बटालियन को हाजीपुर रेलवे जंक्शन की सुरक्षा सौंपी गई है. सीतामढ़ी से स्पेशल फोर्स को बुलाया गया है. हाजीपुर जंक्शन पर पहुंचने वाले एक-एक यात्रियों की जांच हो रही है.

Bihar Band: कटिहार के तीनों अनुमंडल में धारा-144

कटिहार के तीनों अनुमंडल में धारा-144 लागू कर दी गई है. साथ ही जिले के सभी रेलवे स्टेशन  पर दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जिलाधिकारी और एसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी ट्रेनें सुरक्षा व्यवस्था के बीच खोली जा रही हैं.

Bihar Bandh Updates: राजगीर स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही राजगीर एसडीएम अनिता कुमारी और डीएसपी प्रदीप कुमार सड़क से लेकर स्टेशन तक जायजा ले रहे हैं. राजगीर रेलवे स्टेशन पर लगी ट्रेन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट ट्रेन राजगीर में ही लगी है. स्टेशन पर रेल पुलिस के साथ-साथ जिले के बल को तैनात किया गया है ताकि उपद्रवी स्टेशन में प्रवेश न कर सकें.

Agnipath Scheme: पटना में बढ़ाई गई सुरक्षा

बिहार बंद को देखते हुए पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कार्यालय के अंदर और बाहर कुल 66 पुलिसकर्मी और एक मजिस्ट्रेट को बहाल किया गया है. इसमें 46 सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है. इसके साथ ही 10 महिला पुलिस और 10 कोतवाली थाने की पुलिस को सुरक्षा के लिए लगाया गया है.

Road Accident Madhepura: मधेपुरा में दो युवकों की मौत

मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केपी कॉलेज के पास एक अनियंत्रित कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो युवकों को कुचल दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालाक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. दोनों युवक आर्मी की तैयारी के लिए हर दिन सुबह दौड़ने आते थे. आज भी दौड़ने के लिए निकले थे.

Bihar Bandh: आरा में सड़कों पर विरोध शुरू

आरा में आइसा का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सड़कों पर आइसा के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. टीओडी (TOD) वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

Bihar Bandh Agnipath Scheme Protests: नालंदा में बढ़ाई गई सुरक्षा

बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. डीएसपी ने बताया कि हर चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. राजगीर से पटना जाने के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

Agnipath Scheme Protest: जहानाबाद में बंद का असर शुरू

बिहार बंद का असर जहानाबाद में शुरू हो गया है. टेहटा में शरारती तत्वों ने थाने के सामने खड़ी बस में आग लगा दी है. एक ट्रक में भी आग लगाई है. पथराव किया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक रंजन और डीएम रिची पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे हैं. प्रदर्शनकारियों ने थाने के समीप भी पथराव किया है.





Bihar Bandh: सहरसा स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

अग्निपथ स्कीम को लेकर आज बिहार बंद है. सहरसा में असर दिख रहा है. स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है. सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. हालांकि अभी छात्रों और नेताओं का आंदोलन शुरू नहीं हुआ है.

बैकग्राउंड

Bihar Breaking News Live Today 18 June 2022: सेना भर्ती की नई स्कीम के विरोध में आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद का एलान किया है. लेफ्ट के साथ ही महागठबंधन के दलों ने छात्र संगठनों का समर्थन भी किया है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में आइसा के साथ ही सेना भर्ती जवान मोर्चा और रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा है कि वह बिहार बंद के इस आह्वान को नैतिक तौर पर समर्थन कर रहे हैं. कांग्रेस और पप्पू यादव भी छात्रों के समर्थन में हैं.


'कृषि कानून की तरह वापस लेना होगा'


शुक्रवार को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) ने जो फैसला लिया है उसे तत्काल वापस लिया जाए. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) से देश के युवाओं को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जब डिफेंस मानती है कि सेना के जवान लगभग चार साल में तैयार होते हैं, ऐसे में यह सरकार मात्र छह महीने में ही देश की सेवा के लिए सैनिकों को कैसे तैयार कर सकती है? कृषि कानून की तरह ही इस योजना को भी सरकार को वापस लेना होगा.


कांग्रेस ने भी किया है बंद का समर्थन


बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि 18 जून को कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी के द्वारा परेशान किए जाने के खिलाफ राज्यव्यापी चक्का जाम का कार्यक्रम आहूत है. कांग्रेस अपने चक्का जाम आंदोलन के साथ-साथ छात्र संगठनों के द्वारा किए जा रहे बिहार बंद का भी पूर्ण समर्थन करती है.


वीआईपी करेगी नैतिक समर्थन


विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने शुक्रवार को कहा कि सेना में भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ को लेकर युवाओं में उभरा आक्रोश यह साबित करता है कि देश की सेवा का सपना लिए हजारों युवा आज सड़क पर उतर गए हैं. लगातार विरोध के बावजूद सरकार ने अब तक प्रदर्शनकारियों से बातचीत नहीं की. उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये के विरोध में शनिवार को वीआईपी बिहार बंद का नैतिक समर्थन करेगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.