Bihar News Today Highlights: पटना में छात्र संगठनों ने निकाला मार्च, नालंदा में तीन झुलसे, जानें दिनभर की छोटी-बड़ी खबरें
Bharat Bandh Agnipath Protest News: पटना जंक्शन समेत बिहार के लगभग स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पटना में AISA और RYA व अन्य छात्र संगठनों ने विरोध मार्च निकाला था.
पटना: अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पटना पुलिस ने इस मामले में गुरु रहमान पर भी एफआईआर (FIR on Guru Rehman) दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उनपर अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप लगाए गए हैं. दानापुर थाने में गुरु रहमान पर एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने छात्रों को भड़काया है.
बिहार में प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. पालीगंज थाने के अंदर पुलिस की एक गाड़ी में आग लगा दी थी, जबकि कई अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. गाड़ियां अभी भी थाने में हैं. इस मामले में उपद्रवियों की तस्वीरें जारी की गई हैं.
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव में मुखिया चंदा रानी के पति मनोज सिंह पर रविवार की रात गोलीबारी की गई, इसमें वह बाल-बाल बच गए. रजौन थाना में मनोज सिंह के एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस गांव में केंप भी कर रही है. वहीं, मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हो रहे जानलेवा हमला को किसी भी परिस्थिति में अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सीतामढ़ी जिले में नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार कला गांव में सोमवार को अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दो पक्षों में मारपीट को वह शांत कराने गए थे, इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक कैलाश राय (55) उसी गांव का रहने वाला था. थानाध्यक्ष रामविनय पासवान ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव स्थित सकरी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दर्शन गांव निवासी बालेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र संलेश यादव था. घटना रविवार शाम की है, लेकिन संलेश का शव सोमवार को मिला. थानाप्रभारी ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीवान में एक नौ साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. घटना नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़ित बच्चे के पिता ने नौतन थाना में केस दर्ज कराया है. नौतन के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
अग्निपथ योजना का पूर्व मंत्री व मधेपुरा से आरजेडी विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने विरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करना चाहती है. उन्होंंने कहा कि अग्निपथ योजना लागू करने के बाद युवा आहत हैं और उनका आक्राशित होना स्वाभाविक है, लेकिन आंदोलन में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. सरकार को इस योजना को वापस लेनी चाहिए.
सिवान के मैरवा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 230 किलो गांजा लदे एक वाहन को जब्त किया है. पुलिस ने गाड़ी के खलासी को भी गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान यूपी के मैनपुरी जिला के बीचना थाना क्षेत्र के नगला सीवार गांव निवासी 45 वर्षीय रामानंद कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
बांका के डीएम अंशुल कुमार ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिया है. डीएम ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट के आधार पर माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में छात्र संगठन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए आज भारत बंद का आह्वान किया गया है. वाम दल के छात्र संगठन एआईडीएसओ (AIDSO) और एआईएसएफ (AISF) ने पटना विश्वविद्यालय से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान तक मार्च निकाला. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. गांधी मैदान के कारगिल चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
नवादा में चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. नवादा डीएम और पुलिस कप्तान सड़क पर दिखे. पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने कहा कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. भारत बंद बुलाने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. हालांकि जिले के बड़े-बड़े मार्केट में भी अभी तक दुकानें बंद हैं. हल्ला हंगामा नहीं लेकिन बंद का असर नवादा में दिख रहा है.
भारत बंद के आह्वान पर एलजेपी (रामविलास) की पार्टी के कार्यकर्ता बिहार शरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं. सूचना पर लहेरी थाने के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके के धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक इस योजना को मोदी सरकार वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित मस्जिद के समीप सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान वहां खड़े एक किशोर को बाएं हाथ में गोली लग गई. आरा सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया जा रहा है. किशोर की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव (वार्ड नंबर-7) निवासी 17 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है. पूरी खबर पढ़ें
नालंदा के थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बीघा गांव में सोमवार को रसोई गैस में आग लगने से तीन लोग झुल गए. झुलसने वालों में पति पत्नी और तीन साल की एक बच्ची है. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर में रसोई गैस पर खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके बाद पूरा घर आग की चपेट में आ गया.
नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के ओकनामा गांव में रविवार की रात मारपीट हो गई. लाठी-डंडे से मारपीट होने के कारण एक पक्ष से 9 लोग जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है. जख्मी में 45 वर्षीय सीताराम पासवान, 42 वर्षीय संतोष पासवान समेत 9 लोग जख्मी हैं. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. भूमि विवाद में यह मारपीट हुई है.
बिहार के सहरसा में जिला प्रशासन अलर्ट है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आरपीएफ, जीआरपी, आरपीएसएफ, एसएसबी के जवानों को लगाया गया है. कहीं भी बंद समर्थक और उपद्रवी नजर नहीं आ रहे हैं. एक-दो यात्री स्टेशन पर बीते तीन दिनों से फंसे हुए हैं.
भारत बंद को लेकर जहानाबाद में प्रशासन अलर्ट है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बंद समर्थक कहीं नहीं दिख रहे हैं. स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात है. रेलवे स्टेशन पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. दुकानें बंद हैं.
बिहार में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 308 हो गई है. 24 घंटे में 55 नए केस मिले हैं. इसमें से सिर्फ पटना में अकेले 37 मरीज हैं.
नालंदा में भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. सुबह से ही बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन, पावापुरी रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बिहारशरीफ स्टेशन पर आरपीएफ के साथ साथ जिला पुलिस बल तैनात है.
रोजगार के मामले पर सरकार को हमेशा घेरने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 22 जून को पैदल मार्च निकालेंगे. रविवार को उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है. लिखा- "युवाओं को नौकरी और अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून, सुबह 9 बजे महागठबंधन के सभी माननीय विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे."
अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे बवाल के बीच आज मुख्यमंत्री जनता दरबार नहीं लगेगा. सीएम नीतीश कुमार हर महीने के तीन सोमवार को जनता दरबार करते हैं. यहां आम लोगों की शिकायतें सुनते हैं और संबंधित विभाग को कार्रवाई और जांच के लिए दिशा-निर्देश देते हैं.
बैकग्राउंड
Bihar Breaking News 20 June 2022: बिहार में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर भारी हंगामे के बीच ट्रेनें जला दी गईं. उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया इस बीच बिहार बंद (Bihar Bandh) भी हुआ जिसका मिलाजुला असर रहा. 16 से 18 जून तक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 145 प्राथमिकी दर्ज की गई है और 804 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. बीते रविवार को कोई घटना नहीं हुई.
इस बीच छात्र संगठनों द्वारा आज 20 जून को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया गया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कहीं पुष्टि नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इससे संबंधित पोस्ट शेयर हो रहे हैं. कुछ छात्र संगठनों ने इसका समर्थन किया है. इन सबके बीच पुलिस प्रशासन अलर्ट है. बिहार के लगभग स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. आज चक्का जाम का AISA और RYA ने भी समर्थन किया है. विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी भी दी गई है. कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
बिहार में वज्रपात से कई लोगों की मौत
इन सबके बीच बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अन्य सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. कई जिलों में वज्रपात से लोगों की मौत भी हुई है जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. रविवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आंधी तथा वज्रपात से भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 शख्स की मृत्यु दुःखद है. प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा.
इधर, बिहार में सियासी गलियारे में भी बवाल मचा है. बीजेपी और जेडीयू एक-दूसरे पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) के बयान के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) ने हमला बोला था.
इन सबके बीच बीजेपी मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) से रविवार को जब गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर किसी के मन में कुछ चल रहा. कोई बहाना बनाकर आगे निकलना चाहता है तो यहां कोई पैर नहीं पकड़ रहा है. अगर बहाना मन में चल रहा है तो अपना रास्ता देख सकते हैं. गठबंधन दोनों की सहमति से चलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -