Bihar News Today Highlights: बांका में युवक ने की पत्नी-बच्चे की हत्या, नवादा में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, जानें आज की खबरें
Bihar Breaking News: आज विश्व योग दिवस है और इसको लेकर प्रदेश के कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अग्निपथ योजना को लेकर सियासी बवाल मचा है. पढ़ें आज की खबरें.
बांका में एक युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों के शव को तालाब में फेंक दिया. मामला बांका सदर थाना क्षेत्र के जनकपुर की है. आरोपित भूषण यादव घटना के बाद से फरार है. घटना की सूचना के बाद बांका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवादा के सिरदला के खरौंध स्टेशन पर हमला के आरोपित हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गया जिला के फतेहपुर बाजार से सर्च अभियान के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है. हार्डकोर नक्सली पिंटू यादव पर सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार को भारी मात्रा में शराब जब्त की है. कार के आगे जिलाध्यक्ष और पीछे उच्च न्यायालय लिखा हुआ है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कई बिंदुओं पर हमलोग जांच कर रहे है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
भोजपुर में सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव के पास की है. सोमवार की रात अनियंत्रित डंपर ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में चचेरे दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहा तीसरा युवक जख्मी हुआ है.
बांका के दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भूसिया, रजौन से 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कर घर जा रहे एनसीसी के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. एनसीसी का छात्र राजेश पंडित (21 वर्ष) अपने गांव ओड़हारा अकेले बाइक से जा रहा था. इसी बीच भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर बनगांव-सोहानी पेट्रोल पंप के समीप संतुलन खो दिया और वह मुंह के बल जा गिरा. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नवादा के कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. लोगों में योग को लेकर जोश दिखा. मुख्य रूप से शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में पतंजलि की ओर से योग शिविर लगाया गया था. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी के अलावा सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ अंजनी कुमार, सीओ शिव शंकर राय एवं डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इसके अलावा नवादा मंडल कारा एवं गांधी मैदान के साथ कई शैक्षणिक संस्थानों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया.
अग्निपथ योजना के विरोध में किए गए उपद्रव को लेकर समस्तीपुर में जुनून कोचिंग संस्थान के संचालक विकास कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. मोबाइल में चैट से सुराग मिले थे. अन्य कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर पुलिस की नजर है. ताजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है. मोहिउद्दीननगर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की दस बोगियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया था. दलसिंहसराय में एक ट्रेन में तोड़फोड़ और लूट की घटना हुई थी.
भागलपुर-मंदार हिल दुमका रेलखंड पर एक युवक का शव मिला है. उसके दोनों हाथ कटे हैं. बताया जा रहा है युवक को कहीं से मारकर रेलवे पटरी पर छोड़ दिया गया है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि रजौन थाने की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है.
बोधगया के जय प्रकाश नारायण उद्यान में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बौद्ध भिक्षु भी शामिल हुए.
विश्व योग दिवस के मौके पर पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में योग करने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचे. उनके साथ बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी दिखे. योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचे. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
आज विश्व योग दिवस है. पटना समेत कई जिलों से योग करने की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. पटना के शिवाजी पार्क में लोग विश्व योग दिवस पर योग करने पहुंचे. पुरुष समेत महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया.
बैकग्राउंड
Breaking News Updates 21 June 2022: बिहार में 'अग्निपथ योजना' (Agnipath Scheme) के विरोध में लगातार उग्र प्रदर्शन के बाद सोमवार को स्थिति सामान्य रही. हालांकि भारत बंद की चर्चा थी जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट था लेकिन कहीं इसका असर नहीं दिखा. प्रदेश में जारी बवाल का सीधा असर ट्रेनों और कई जिलों में इंटरनेट पर हुआ था. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. बिहार के जिन 20 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद थीं उसे आज से सामान्य कर दिया गया है. इसके अलावा लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया है.
हालांकि आज भी पूर्व मध्य रेल की 243 ट्रेनें रद्द रहेंगी. सोमवार को दानापुर रेल मंडल की लंबी दूरी वाली नौ ट्रेनों को रवाना किया गया. राजेंद्र नगर से खुलने वाली तेज राजधानी (Tejas Rajdhani), संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Superfast Express), राजेंद्र नगर-बांका, राजेंद्र नगर-हावड़ा, राजेंद्र नगर-दुर्ग, दानापुर बेंगलुरु सिटी संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराया गया.
विश्व योग दिवस 2022 को लेकर आज कार्यक्रम
आज विश्व योग दिवस है. इसको लेकर राजधानी पटना समेत जिलों में योग के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा. सोमवार को नवादा मंडल कारा में 1736 कैदियों को योगाभ्यास कराया गया था. पटना के गांधी मैदान, शिवाजी पार्क समेत कई स्थानों पर योग किया जाना है. कई कार्यक्रम में योग गुरु इसके फायदों के बारे बताएंगे. राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी इसका आयोजन होता है. इसको लेकर भी तस्वीरें आएंगी.
अग्निपथ को लेकर हुए बवाल पर कार्रवाई जारी
इधर, बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सोमवार तक इस घटना में 922 अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर चुकी है और 161 प्राथमिकी दर्ज की गई है. भड़काऊ बयान देने के मामले में गुरु रहमान सर के घर और कोचिंग में पुलिस ने छापेमारी की. गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा का आरोप है. इस मामले में आज भी कार्रवाई के मामले सामने आ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -