Bihar News Today Highlights: द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी JDU, नवादा में महिला की मौत, जानें दिनभर की खबरें
Bihar Breaking News 22 June 2022 : बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में भारी बवाल के बाद विपक्ष भी सरकार को घेर रहा है. पढ़िए दिनभर की ब्रेकिंग खबरें.
नवादा जिले के रोह बाजार में चोरों ने गैस कटर से एटीएम का शटर काटकर रुपये चुराने की कोशिश की. घटना मंगलवार रात की है. बुधवार को सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रोहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
हाजीपुर में ऑटो की चोरी करने पहुंचे दो युवकों की लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. मामला महनार बाजार का है. चालक शौच करने गया था, इसी दौरान ऑटो लेकर दोनों भागने लगे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया है.
बांका में बुधवार को दोपहर बाद करीब एक घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं, दूसरी ओर शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नगर परिषद की ओर से नालों की सफाई को लेकर किए जा रहे सारे दावों की पोल खुल गई.
नवादा के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पांती गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. संतोष राजवंशी की पत्नी सीमा कुमारी मंगलवार की रात घर में सोई हुई थी, इसी दौरान सांप ने डस लिया. परिजन उसे अकबरपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. खुद भी बीजेपी एक दिन इसकी जद में आएगी. जनता माफ नहीं करेगी. अग्निपथ योजना युवाओं के सपने को कब्रगाह में ले जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा. मोदी के पूंजिपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने की कवायद है.
एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर नीतीश कुमार ने बधाई दी है. कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. प्रधानमंत्री को भी इसके लिए धन्यवाद.
एनडीए (NDA) ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को अपना उम्मीदवार बनाया है. विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को कैंडिडेट बनाया है. अब सूत्रों के अनुसार बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी.
चिराग पासवान ने कहा है कि हमने नीतियों का समर्थन किया है. नोट नोटबंदी का विरोध किया. अग्निपथ का भी विरोध कर रहा हूं. इसको लेकर मैंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का वक्त मांगा है.
आरजेडी-वामदलों के विधायकों और विधान पार्षदों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया. अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मार्च निकाला गया था. कांग्रेस की तरफ से कोई नहीं था. कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया गया है. मार्च के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का हर युवा इस योजना के खिलाफ है. केंद्र सरकार, बिहार सरकार युवाओं को रोजगार भी नहीं दे रही. इस दिशा में भी कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए. युवाओं के लिए हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेंगे. केंद्र सरकार खुद बैकफुट पर है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पास इतने वोट हैं कि उनकी जीत आसान है. उन्हें बीजेडी ओडिशा से भी समर्थन मिल चुका है. आदिवासी होने के कारण और महिला होने के नाते नीतीश कुमार दबाव में हो सकते हैं कि अगर वो समर्थन नहीं करेंगे तो इसका आधार क्या होगा? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
बुधवार को ट्वीट कर चिराग पासवान ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि एलजेपी (रामविलास) बीजेपी के इस फैसले का पूर्ण समर्थन करती है.
रोहतास जिले की दनवार पंचायत के सरैया गांव का रहने वाला सीआरपीएफ का जवान मंगलवार को ओडिशा में शहीद हो गया. नक्सली हमले में शहीद हुए जवान धर्मेंद्र कुमार सिंह के गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बैकग्राउंड
Bihar Breaking News 22 June 2022 : अग्निपथ योजना आने के बाद बिहार समेत देश के कई राज्यों में इसका विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. सबसे ज्यादा असर बिहार में ही देखने को मिला था. अब अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में विपक्ष भी मार्च करने जा रहा है. बिहार विधानसभा से पैदल राजभवन मार्च करने के लिए महागठबंधन के सभी विधायकों को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुलाया है. समय सुबह के नौ बजे का दिया गया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. बीते मंगलवार की शाम वो पटना पहुंचे. तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब युवा की आत्मा मर रही हो तब समझो कि देश की आत्मा मर रही है. सब लोग जानते हैं कि बेरोजगारी चरम पर है. देश में मात्र दो ऐसी ही सेवाएं हैं जिसमें रोजगार के अवसर थे. पहला रेलवे जिसको प्राइवेटाइज कर दिया गया और दूसरी सेना, लेकिन अब यहां भी ठेकेदारी प्रथा शुरू कर दी गई.
वापस लेना होगा कानून: तेजस्वी यादव
इस नई स्कीम को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनका सिर्फ ज्वाइनिंग लेटर आना था. उनकी सारी चीजें फाइनल हो गईं लेकिन अब उन्हें भी सारी प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा. इसको लेकर अब लोगों के मन में आक्रोश है. नौजवान चिंतित हैं. बीजेपी वाले चाहते हैं कि नौजवानों से अपने कार्यालय की चौकीदारी करवाएं. केंद्र सरकार कानून को जल्द वापस लेना होगा. सरकार कानून बना सकती है और बदल सकती है, लेकिन जनता सरकार बना सकती है और गिरा भी सकती है.
सामान्य हो रही स्थिति
दूसरी ओर अग्निपथ योजना के विरोध में हंगामे के कारण सबसे बुरा प्रभाव ट्रेनों पर हुआ था. हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है. लंबी दूरी की 58 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. पटना-जम्मूतवी, अर्चना, पटना-हावड़ा, पटना-कोटा, राजगीर-नई दिल्ली समेत 58 ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर दिया गया. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि रैक की उपलब्धता को देखते हुए दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर आज बुधवार से चलाई जा सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -