Bihar Breaking News Live: बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का मामला, रोहतास में शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई
Bihar News: एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बुधवार को सियासी गलियारे में चर्चा होती रही. जानिए आज बिहार में कहां क्या हो रहा.
नालंदा के भागन बिगहा ओपी के भागन बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मृतक 30 वर्षीय कुंदल सपेरा है. परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है. पुलिस का कहना है कि जहर खाने से मौत हुई है.
बिहार के बेगूसराय में बुधवार की रात शादी समारोह में विवाद हो गया. इसके बाद आज गुरुवार की सुबह जमकर गोलीबारी की घटना हुई है. लगभग 40 राउंड फायरिंग की खबर आ रही है. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह की है.
ओडिशा के नऊपड़ा के जंगल में नक्सली हमले में शहीद हुए धर्मेंद्र कुमार सिंह को नम आंखों से बुधवार की रात अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान के पृतक गांव सरैया में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के लोग आंसू नहीं रोक पाए. गांव के लोग भी सन्न थे.
बिहार में बीते बुधवार को कोरोना के 126 नए मामले आए हैं. पटना में अकेले 83 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 409 हो गई है. 24 घंटे में 41 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. रिकवरी रेट 98.487 है.
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की टेमा भेला पंचायत की रहने वाली एक आंगनबाड़ी सेविका गुंजन कुमारी की पिटाई की गई है. पीड़िता 20 जून को पोलियो ड्रॉप पिलाने अपने क्षेत्र में निकली थी. इसी दौरान उसके जेठ अरुण यादव ने पिटाई की थी. 18 जून को पीड़िता ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत की थी इसी से वो नाराज था. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है.
हाजीपुर में अपराधियों ने देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मरई चौक की है. नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी है. पांच से छह की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
बैकग्राउंड
Bihar News Latest Updates 23 June 2022: देश में राष्ट्रपति का चुनाव होना है. इसको लेकर एनडीए (NDA) ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राष्ट्रपति के पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष ने यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को कैंडिडेट बनाया है. बुधवार को इसको लेकर प्रदेश की राजनीति में भी चर्चा होती रही. इन सबके बीच बुधवार को यह भी साफ हो गया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देगी. आज भी सियासी गलियार में इसको लेकर चर्चा रहेगी.
नीतीश कुमार ने द्रौपदी मुर्मू को बधाई भी दे चुके हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र जारी किया गया था. इसके अलावा सीएम ने ट्वीट भी किया था. चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी खुलकर एनडीए का समर्थन कर चुके हैं. बीजेपी के मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जो देश की आजादी के इतने सालों में ना हुआ वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर दिखाया है.
सदियों के लिए एक मिसाल
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश इतिहास रचने जा रहा है. पहली बार देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होंगी आदिवासी महिला. देश के आगामी राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू की ताजपोशी ऐतिहासिक और सदियों के लिए एक मिसाल होगी.
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बुधवार को आरजेडी-वामदल ने मार्च किया. इस मार्च में कांग्रेस शामिल नहीं हुई. कांग्रेस के सभी नेताओं को दिल्ली बुला लिया गया है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया था. मार्च के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. अंत में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.
इन सबके बीच बिहार में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. बुधवार को हाजीपुर बैंक लूट और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया है. बंधन बैंक से तीन लाख चार हजार 170 रुपये की लूट हुई है. वहीं देर रात नीलम ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रियदर्शी को अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मार दी. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -