Bihar Breaking News Highlights: नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए वाल्मीकि नगर पहुंचे, ललन सिंह ने दी शुभकामनाएं
Bihar 04 January 2023 Updates: बिहार के सियासी गलियारों में आज हलचल तेज रही. नीतीश कुमार ' समाधान यात्रा' के लिए पटना से निकल चुके हैं. यहां देखें दिन भर की अपडेट्स.
LIVE
![Bihar Breaking News Highlights: नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए वाल्मीकि नगर पहुंचे, ललन सिंह ने दी शुभकामनाएं Bihar Breaking News Highlights: नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए वाल्मीकि नगर पहुंचे, ललन सिंह ने दी शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/f4396762d37a2c1453b907e8e2259c5f1672806399177169_original.jpg)
Background
Bihar News Today: बिहार में आज राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज रहेगी. सुधाकर सिंह के बयानों पर एक तरफ जहां जेडीयू ने नाराजगी जताई है वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि इसकी जानकारी लालू प्रसाद यादव को दे दी गई है. जेडीयू ने कार्रवाई की मांग की है. सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट वॉचमैन कहे जाने के बाद उन्होंने दोबारा मंगलवार को नीतीश कुमार के लिए भिखारी शब्द का इस्तेमाल कर दिया. इसको लेकर सियासत गर्म है.
मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि दरार आए कि नहीं आए उसकी चिंता करते हुए ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया दी जाए तब तो लगता है कि अपनी अंतर्आत्मा को दबा लेना हुआ. मुझको नहीं पता कि इसकी क्या परिणीति होगी. देखने वाली बात होगी सुधाकर सिंह पर पार्टी की ओर से क्या कार्रवाई होती है. सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि पार्टी (आरजेडी) ही इस पर कुछ करेगी. वो किसी की बात का नोटिस नहीं लेते हैं
नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकलने वाले हैं. आज वे बेतिया पहुंचेंगे. पांच जनवरी से यात्रा शुरू होगी जो 29 जनवरी तक चलेगी. अलग-अलग जिलों में सीएम का कार्यक्रम है. लोगों से उनकी समस्याएं जानेंगे. यात्रा के दौरान सभा या कोई कार्यक्रम नहीं होगा. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से नीतीश कुमार यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर भी विपक्ष हमलावर है. बीजेपी इस यात्रा को लेकर कई तरह के बयान दे चुकी है.
बीएसएससी पेपर लीक को लेकर आज परीक्षार्थी हंगामा करने वाले हैं. पहले ही अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. बीएसएससी सीजीएल 3 सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. हालांकि पहली पाली का रद्द किया जा चुका है. छात्रों का कहना है कि अन्य पालियों के पेपर भी लीक हो चुके थे. ऐसे में सभी पालियों को रद्द किया जाना चाहिए. इसको लेकर भी आज हंगामा होने वाला है.
120 मजदूर ठगी के हुए शिकार
भूटान में नौकरी के नाम पर यूपी-बिहार के रहने वाले 120 मजदूर ठगी के शिकार हो गए. मामला गोपालगंज का है. बताया जा रहा है कि भूटान जाने के लिए घर से निकले इन मजदूरों को बीच रास्ते में ही एजेंट छोड़कर फरार हो गया. ठगी के शिकार हुए मजदूरों ने महम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने सभी को मीरगंज थाना भेज दिया. मजदूरों ने पुलिस से लिखित शिकायत कर एजेंट के विरुद्ध इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
नीतीश कुमार पहुंचे वाल्मीकि नगर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए बुधवार को पश्चिमी चंपारण जिला के लिए रवाना हुए. एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार बुधवार रात में वाल्मीकि नगर पहुंच गए. रात में वाल्मीकि नगर में ही सीएम रुकेंगे. पांच जनवरी को पश्चिमी चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी.
सहरसा में घूसखोर कर्मचारी गिरफ्तार
बिहार के सहरसा जिले में पटना से आई निगरानी की टीम ने 15 हजार घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी संतोष झा को समाहरणालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संतोष झा कहरा प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. बीते दिन सहरसा जिले के रहुआ मनी गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराफिल से रिश्वत की मांग की थी.
चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया सड़क जाम
पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ इंटर्नशिप के दौरान छेड़खानी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्रा सड़क पर उतर गए. पटना के बेली रोड पर पटना हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन और हंगामा किया. वहीं, मौके पर पटना पुलिस पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्र- छात्राओं को समझाने में जुट गई है.
कटिहार में आठ शराबी गिरफ्तार
कटिहार में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी को लेकर बुधवार को विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आठ लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद सभी आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच के बाद सभी शराबी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार शराबियों में अनिल महतो, उपेंद्र शर्मा, अजय दास, अनिल यादव, विभास ऋषि, बृजेश कुमार राय, मंजय सादा और किशन कुमार शामिल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)