Bihar Breaking News Highlights: नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए वाल्मीकि नगर पहुंचे, ललन सिंह ने दी शुभकामनाएं
Bihar 04 January 2023 Updates: बिहार के सियासी गलियारों में आज हलचल तेज रही. नीतीश कुमार ' समाधान यात्रा' के लिए पटना से निकल चुके हैं. यहां देखें दिन भर की अपडेट्स.
भूटान में नौकरी के नाम पर यूपी-बिहार के रहने वाले 120 मजदूर ठगी के शिकार हो गए. मामला गोपालगंज का है. बताया जा रहा है कि भूटान जाने के लिए घर से निकले इन मजदूरों को बीच रास्ते में ही एजेंट छोड़कर फरार हो गया. ठगी के शिकार हुए मजदूरों ने महम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने सभी को मीरगंज थाना भेज दिया. मजदूरों ने पुलिस से लिखित शिकायत कर एजेंट के विरुद्ध इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' के लिए बुधवार को पश्चिमी चंपारण जिला के लिए रवाना हुए. एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी. वहीं, सीएम नीतीश कुमार बुधवार रात में वाल्मीकि नगर पहुंच गए. रात में वाल्मीकि नगर में ही सीएम रुकेंगे. पांच जनवरी को पश्चिमी चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी.
बिहार के सहरसा जिले में पटना से आई निगरानी की टीम ने 15 हजार घूस लेते हुए राजस्व कर्मचारी संतोष झा को समाहरणालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संतोष झा कहरा प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. बीते दिन सहरसा जिले के रहुआ मनी गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराफिल से रिश्वत की मांग की थी.
पटना के चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ इंटर्नशिप के दौरान छेड़खानी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्रा सड़क पर उतर गए. पटना के बेली रोड पर पटना हाईकोर्ट के सामने प्रदर्शन और हंगामा किया. वहीं, मौके पर पटना पुलिस पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्र- छात्राओं को समझाने में जुट गई है.
कटिहार में उत्पाद विभाग ने शराबबंदी को लेकर बुधवार को विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आठ लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद सभी आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मेडिकल जांच के बाद सभी शराबी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार शराबियों में अनिल महतो, उपेंद्र शर्मा, अजय दास, अनिल यादव, विभास ऋषि, बृजेश कुमार राय, मंजय सादा और किशन कुमार शामिल है.
पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसएससी पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. शिक्षा मंत्री मामले की जांच करा रहे हैं. गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. हमलोग युवाओं के हित के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हम लोग तो चाहते हैं कि बिहार के युवा आगे बढ़ें, उनको कोई परेशानी नहीं हो. रोजगार को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है.
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 28 के पास मंगलवार की देर रात बंगाल नंबर की ट्रक में तहखाना शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है. इस मामले पुलिस जांच में जुट गई है.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने एससीसी अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ बहुत गलत हुआ है .कड़ाके की ठंड में युवाओं को नौकरी देने के बजाय सरकार लाठियां बरसा रही है. यह बहुत गलत हो रहा है. आखिर सरकार किस मोह माया में है. जब एक पाली की परीक्षा रद्द की गई तो तीनों पालीयों की परीक्षा क्यों नहीं रद्द की जा रही है? विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक मामला हो या बीएसएससी पेपर मामला हो दोनों के लिए बिहार सरकार सीबीआई से जांच कराए.
बिहार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के बाद बिहार के सत्ताधारी पार्टी के नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है. इधर, आरजेडी नेता श्याम रजक ने बीजेपी पर हमला बोला. एक कार्यक्रम में मोतिहारी पहुंचे श्याम रजक ने जेपी नड्डा के मुजफ्फरपुर में हुए कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उनके नेता की ही कोई वैल्यू नहीं है तो बिहार में इन चिलपौजी नेता का क्या होगा. कहा कि महागठबंघन पर इसका कोई असर नहीं होने वाला है क्योंकि बीजेपी ईस्ट इंडिया की तरह अडानी से इस देश को बेच कर गुलाम बनाना चाहती है जिसे जनता समझ गई है. इसका परिणाम 2024 में देखने को मिलेगा.
एसएससी छात्र बुधवार को पटना में आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान छात्र इंग्लिश वॉर्ड होते हुए एग्जीबिशन रोड होकर डाकबंगला चौराहा पहुंचे जहां पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया है. खबर है कि उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. इस दौरान कई छात्रों के घायल होने की भी सूचना है. साथ ही अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प भी हुई है. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खुला है.
बिहार के नवादा में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने मंगलवार की देर रात धावा बोलते हुए लाखों की चोरी की है. बताया जाता है कि गोविंदपुर पुलिस की लापरवाही के कारण 500 कदम की दूरी पर ही चोरों ने बंद घर में चोरी कर ली.इंस्पेक्टर दीपक कुमार चंडीगढ़ में ड्यूटी में तैनात हैं. भाई यशवंत कुमार ने बताया कि मंगलवार को पिता को पेट में दर्द हुआ तो इलाज के लिए नवादा गए थे. वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा की कुंडी कटी हुई है. घर के अंदर पहुंचे और देखा तो सारा सामान बिखरा था. घर में रखे सोना चांदी के जेवर और नगदी गायब थे.चोरों ने करीब लाखों रुपये के सामान उड़ाए हैं.
कटिहार के जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की दो बाइक में तीन शरारती छात्रों आग लगा दी है. नवोदय विद्यालय के 11वीं के छात्रों पर आरोप है. विद्यालय प्रशासन की सूचना पर तीन चिन्हित छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी नवोदय विद्यालय की घटना है. फिलहला छात्रों के परिजनों को बुलाकर बातचीत की जा रही है.
सुधाकर सिंह के विवादित बयानों को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी आक्रामक है. जेडीयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने कहा है कि वे सभी अपने नेता के मना करने पर चुप हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि उनके नेता पर कोई भी कुछ बोल दे. वैसे लोगों की जुबान खींचने में भी हमलोग पीछे नहीं हटने वाले हैं. आरजेडी जल्द कार्रवाई करे. सीएम पर किसी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बिहार में कोरोना वायरस के कुल 16 केस एक्टिव हैं. मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार तीन नए केस मिले हैं. यह तीनों गया से मिले हैं. 24 घंटे में 49,241 लोगों की जांच की गई है. रिकवरी रेट 98.533 है. अब तक बिहार में कोरोना से 8,39,081 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
आज सुबह 11:15 बजे से बीएसएससी सीजीएल-3 (BSSC CGL-3) सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू होगा. पटना कॉलेज गेट से आंदोलन शुरू होकर गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, हथुआ मार्केट, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा की तरफ बढ़ेगा.
बैकग्राउंड
Bihar News Today: बिहार में आज राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज रहेगी. सुधाकर सिंह के बयानों पर एक तरफ जहां जेडीयू ने नाराजगी जताई है वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि इसकी जानकारी लालू प्रसाद यादव को दे दी गई है. जेडीयू ने कार्रवाई की मांग की है. सुधाकर सिंह द्वारा नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट वॉचमैन कहे जाने के बाद उन्होंने दोबारा मंगलवार को नीतीश कुमार के लिए भिखारी शब्द का इस्तेमाल कर दिया. इसको लेकर सियासत गर्म है.
मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि दरार आए कि नहीं आए उसकी चिंता करते हुए ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया दी जाए तब तो लगता है कि अपनी अंतर्आत्मा को दबा लेना हुआ. मुझको नहीं पता कि इसकी क्या परिणीति होगी. देखने वाली बात होगी सुधाकर सिंह पर पार्टी की ओर से क्या कार्रवाई होती है. सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि पार्टी (आरजेडी) ही इस पर कुछ करेगी. वो किसी की बात का नोटिस नहीं लेते हैं
नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकलने वाले हैं. आज वे बेतिया पहुंचेंगे. पांच जनवरी से यात्रा शुरू होगी जो 29 जनवरी तक चलेगी. अलग-अलग जिलों में सीएम का कार्यक्रम है. लोगों से उनकी समस्याएं जानेंगे. यात्रा के दौरान सभा या कोई कार्यक्रम नहीं होगा. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से नीतीश कुमार यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर भी विपक्ष हमलावर है. बीजेपी इस यात्रा को लेकर कई तरह के बयान दे चुकी है.
बीएसएससी पेपर लीक को लेकर आज परीक्षार्थी हंगामा करने वाले हैं. पहले ही अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी थी. बीएसएससी सीजीएल 3 सचिवालय सहायक की सभी पालियों की परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. हालांकि पहली पाली का रद्द किया जा चुका है. छात्रों का कहना है कि अन्य पालियों के पेपर भी लीक हो चुके थे. ऐसे में सभी पालियों को रद्द किया जाना चाहिए. इसको लेकर भी आज हंगामा होने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -