Bihar Breaking News Highlights: जीतन राम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान गिरफ्तार, पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेजा

Bihar 5th January Updates: बिहार में आज से दो बड़ी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हुई. इसके साथ ही बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बर्थडे है. देखें दिन भर के अपडेट्स.

ABP Live Last Updated: 05 Jan 2023 07:44 PM
किशनगंज में वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी मामले का खुलासा

हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर किशनगंज में पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने तीन नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है. गौरतलब है कि बीते तीस दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा एनजेपी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसके बाद तीन जनवरी को इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अपराध नियंत्रण को लेकर दिया निर्देश

डेहरी स्थित शहाबाद डीआईजी कार्यालय में डीआईजी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को क्षेत्र के चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक की. रोहतास-भोजपुर समेत चार जिलों के एसपी के साथ बैठक की गई. इसमें अपराध नियंत्रण को लेकर दिया निर्देश गया.  रोहतास के एसपी विनित कुमार, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव, कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा और बक्सर एसपी मनीष कुमार मौजूद थे.

समस्तीपुर में ज्वेलर्स दुकान से 20 लाख रुपये के गहने की चोरी

समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित शंकर चौक के पास बुधवार रात मां दुर्गा ज्वेलर्स नामक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि लगभग बीस लाख रुपए की मूल्य से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई है. बदमाशों ने दुकान के शटर को गैस कटर से काटकर घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

जीतन राम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान गिरफ्तार 

जीतन राम मांझी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरा में रांची से आई पुलिस टीम ने उनको गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दानिश रिजवान रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप सुषमा बड़ाईक को गोली मारे जाने के मामले में आरोपित हैं. वहीं, दानिश रिजवान को अभी ट्रांजिट रिमांड पर लिया जा सकता है, फिलहाल पुलिस दानिश रिजवान को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए ले गई है.

नगर निकाय चुनाव: शपथ ग्रहण को लेकर फरमान

13 जनवरी को नगर निकाय चुनाव में जीते हुए सभी मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद को शपथ ग्रहण करने का राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है. नगर निगम में जिलाधिकारी शपथ  ग्रहण करवाएंगे. नगर परिषद में अपर समाहर्ता और नगर पंचायत के लिए जिला में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता शपथ ग्रहण करवा सकते हैं.

पटना बाईपास सामूहिक गैंगरेप मामले में पुलिस को मिली सफलता

पटना के बाईपास में आठवीं क्लास की छात्रा से सामूहिक गैंगरेप के मामले में गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्तों में से तीन युवकों को धर दबोचा है. गिरफ्तार युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अब जल्द से जल्द इन सभी आरोपियों को पास्को एक्ट के तहत सजा दिलाने में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

भोजपुर में बैंक लूट की वारदात

भोजपुर में गुरुवार को बैंक लूट की घटना हुई है. हथियारबंद तीन अपराधियों ने बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए. वहीं, लूट की रकम का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

मोतिहारी में ठंड लगने से युवती की मौत

मोतिहारी सहित पूरे प्रदेश में अभी ठंड का कहर जारी है. वहीं, जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी छपरा बहास पंचायत में ठंड लगने से एक युवती की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर पांच में स्व लखिन्द्र राम की 16 वर्षीय पुत्री रौशनी खेत में गई थी. इस दौरान उसे ठंड लग गई, जिससे मौत हो गई. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतीहारी भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.

मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे

मंदार के अद्वैत मिशन विद्यालय के मैदान परिसर में भारत जोड़ो यात्रा के तहत नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंच गए हैं. साथ ही शकील अहमद खान, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा सहित पार्टी के अधिकांश विधायक पहुंच गए हैं.


सुशील मोदी बोले- तेजस्वी 2025 में नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री

सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को सुधाकर सिंह मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता है कि 2025 में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. 2025 में बीजेपी की सरकार बनेगी और 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. सुधाकर सिंह जो भी कुछ बोल रहे हैं वह लालू प्रसाद यादव के इशारे पर बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से सुधाकर सिंह बोल रहे हैं. अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. अगर कार्रवाई दो-चार दिनों में हुई भी तो यह दिखावे के लिए होगी. 2023 का पूरा साल आरजेडी और जेडीयू के बीच यही चलेगा. 

बांका के पापहरणी सरोवर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बांका से प्रारंभ होने वाली है. 12.45 पर यात्रा शुरू होनी थी. अब कुछ विलंब के बाद यात्रा शुरू की जाएगी. बिहार के प्रायः सभी जिले से कांग्रेस के नेता पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वे सर्वप्रथम मंदार के तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर में बने अष्टकमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

सुशील मोदी के बर्थडे पर बीजेपी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

सुशील मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है. इसमें टाइगर बिहार पॉलिटिक्स लिखा है. पोस्टर लगाने वाला शिव शंकर चौहान बीजेपी नेता हैं. पोस्टर में सुशील मोदी की बड़ी तस्वीर है और बाघ के बड़े मुंह के साथ पोस्टर के जरिए बताया जा रहा कि बिहार पॉलिटिक्स में सुशील मोदी बाघ हैं. 

सुपौल में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, लूटे जेवर

सुपौल के बलुआ बाजार थाना के ललित ग्राम ओपी क्षेत्र स्थित क्वार्टर चौक के पास बुधवार की देर रात एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी गई. दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने के बाद चार लाख के जेवरात भी लूट लिए. स्वर्ण व्यवसायी की हालत गंभीर बताई जा रही. फिलहाल उसका इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

बुधवार को कोविड के दो मरीज मिले, बिहार में 13 एक्टिव मामले

बिहार में कोरोना के कुल 13 एक्टिव मामले हैं. बुधवार को कोविड के दो नए मरीज मिले हैं जिसमें से एक सीतामढ़ी तो दूसरा मधुबनी का मामला है. बीते 24 घंटे में कुल 43, 078 सैंपल की जांच की गई है. बुधवार शाम चार बजे के डेटा के मुताबिक अबतक कुल 8,39,086 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.553 है. 

यात्रा शुरू करने से पहले नीतीश कुमार का संदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यात्रा शुरू करने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सीएम ने कहा है कि 'समाधान यात्रा’ के तहत बिहार में विकास कार्यों की प्रगति तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज से राज्य के विभिन्न जिलों की यात्रा करूंगा. इस यात्रा में महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण, चिह्नित समूहों के साथ बैठक तथा जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की जाएगी. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

नालंदा में बहू को की हत्या के बाद अंतिम संस्कार, डॉ की पर्ची से खुला राज

नालंदा में बहू को हत्या करके उसका संस्कार कर दिया गया. मायके कॉल कर कहा था कि लड़की छत से गिर गई है. डॉ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ. हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पति समेत आठ पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल सभी लोग फरार हो हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने दाह संस्कार और डॉक्टर की पर्ची भेजी थी. व्हाट्सएप पर जिससे का खुलासा हुआ कि उसकी हत्या कर उसे जलाया गया है. पुलिस पर्ची और 10 संस्कार की रसीद को लेकर जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को अदालत ने सुनाई सजा

कांग्रेस के भागलपुर विधायक सह बिहार विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा समेत सात अभियुक्तों को भागलपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने बुधवार को सजा सुनाई है. साथ ही आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. यह मामला इसाकचक थाना क्षेत्र में तीन नवंबर 2020 को दर्ज हुआ था. 

बिहार के कई जिलों में ऐसे ही रहेगा कोहरा, प्रचंड ठंड से बेहाल लोग

बिहार में आगामी पांच दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है. शीतलहर को लेकर मौसम विभाग के साथ साथ आपदा विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बीते 24 घंटे में 13.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

वाल्मीकिनगर से सीएम करेंगे यात्रा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री नीतीश फिलहाल चंपारण में हैं. वह वाल्मीकिनगर से यात्रा का शुभारंभ करने वाले हैं. इस दौरान उनके साथ डीजीपी, कई सासंद समेत जेडीयू के कई बड़े नेता शामिल हैं. बिहार के गांवों का सीएम जायजा लेंगे.

बैकग्राउंड



पटना: बिहार में गुरुवार पांच जनवरी से दो बड़े सियासी यात्रा की शुरुआत होने वाली है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश आज से प्रदेश भ्रमण यात्रा पर निकलेंगे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होने वाली है. नीतीश कुमार सूबे के कई सारे जिले में जाकर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही लोगों की समस्या को भी सुनेंगे. उनकी इस यात्रा को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे. यात्रा के लिए नीतीश बुधवार को पश्चिम चंपारण जिला के लिए रवाना हो चुके हैं.


एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद ललन सर्राफ ने मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि रात में वाल्मीकि नगर में ही सीएम रुके थे. पांच जनवरी को पश्चिम चंपारण से औपचारिक तौर पर यात्रा शुरू हो जाएगी. ये यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी.


वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो बीते कुछ महीने से पूरे देश में जारी है इसकी गुरुवार पांच जनवरी से बिहार में शुरुआत है. इसमेंं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. ये यात्रा बांका के मंदार पर्वत से शुरू होगी. भागलपुर, खगड़िया, सुपौल होते हुए कई जगह ये यात्रा जाएगी. यात्रा में कांग्रेस के भी कई बड़े नेता शामिल होंगे. हालांकि इसमें राहुल गांधी भाग नहीं लेंगे. ये यात्रा आगामी पांच दिनों यानी कि 10 जनवरी तक बिहार में जारी रहेगी. इसके बाद आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी.


पांच जनवरी को भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का जन्मदिन है. पवन सिंह को भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है. पवन सिंह अक्सर विवादों से भी घिरे रहते हैं. हालांकि उनके बर्थडे के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह से भी तलाक होने वाला है. इसे लेकर भी वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. 



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.