Bihar Breaking News Highlights: 'समाधान यात्रा' में तेजस्वी के पहुंचने से भारी भीड़, सुशील मोदी बोले- जगदानंद सिंह पर देशद्रोह का हो मुकादमा
Bihar 7th January Updates: बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों हलचल तेज है. आज जाति जनगणना की शुरू हो गई. यहां देखें दिन भर के ताजा अपडेट्स.
LIVE
![Bihar Breaking News Highlights: 'समाधान यात्रा' में तेजस्वी के पहुंचने से भारी भीड़, सुशील मोदी बोले- जगदानंद सिंह पर देशद्रोह का हो मुकादमा Bihar Breaking News Highlights: 'समाधान यात्रा' में तेजस्वी के पहुंचने से भारी भीड़, सुशील मोदी बोले- जगदानंद सिंह पर देशद्रोह का हो मुकादमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/ab28a3e4b6f20e31baab8ee25d7b3c561673057265007576_original.jpeg)
Background
पटना: बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज है. नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं. इसे लेकर नेताओं के ताजा बयान आ रहे. वहीं उनके दौरे के दौरान भी कई तरह की चीजें देखने को मिल रही. शुक्रवार को ही पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश की यात्रा को ढोंग बताते हुए हमला बोला. इसके अलावा भी कई नेताओं ने प्रहार किया. शनिवार को भी नीतीश की यात्रा जारी रहेगी. ये यात्रा आगामी 29 जनवरी तक होने वाली है. यात्रा में काफी कुछ देखने को मिलेगा. शनिवार को भी यात्रा से जुड़ी कई खबरें आएंगी और नेताओं के बयानबाजी जारी रहेंगे.
बिहार में शनिवार सात जनवरी से जाति आधारित जनगणना शुरू हो रही है. इसके लिए अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई सारी बातें कहीं थी. पहले चरण की मतगणना सात से 21 जनवरी तक चलेगी. वहीं दूसरे चरण की मतगणना अप्रैल में शुरू होगी. इसके लिए कुल 500 खर्च होने वाले हैं. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में हलचल तेज है. पहले ही नेताओं के कई तरह के बयान सामने आ चुके हैं. बीजेपी लगातार ही इसपर हमलावर रही है. इसमें मकान की भी गणना होगी. अलावा बिहार में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज अपराधी किसी न किसी को निशाना बनाते हुए लूट और मर्डर जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को भी लूट और मर्डर की खबरें सामने आई हैं.
बिहार में तेज ठंड के बीच जीवन अस्त व्यस्त है. लगभग सभी शहरों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम है जिसके चलते बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है. आगामी कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. बिहार के लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. शीतलहर और ठंडी हवा के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे. जरूरी कार्यों से ही बाहर जा रहे.
सिवान में बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली
सिवान जिले के महाराजगंज में शनिवार को पत्रकार राजेश अनल को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. राजेश अनल पर यह तीसरी बार हमला है, जिसमें वो बाल-बाल बच गए हैं. वहीं, घायल अवस्था में राजेश अनल को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर एसपी शैलेश कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
तेजस्वी के 'समाधान यात्रा' में पहुंचने से भारी भीड़
वैशाली जिले के भगवानपुर और गोरौल में शनिवार को सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. तेजस्वी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. वहीं, भारी भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे एक महिला जख्मी हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्योरिटी गार्ड को भी चोटें आई हैं. इसके बाद वहां से सीएम का काफिला जल्द रवाना हो गया.
'नीतीश कुमार को अब नहीं है काम करने की इच्छा'
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शनिवार को राजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा में न तो उनके साथ सड़क मंत्री हैं और न ही स्वास्थ्य मंत्री हैं. ऐसे में किस प्रकार का समाधान निकालेंगे? दोनों विभाग के मंत्री तो तेजस्वी यादव हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब काम करने की इच्छा नहीं है.
कैमूर में एटीएम गार्ड को गोली मारकर लूट
कैमूर के भभुआ में शनिवार को बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गोली मार दी. 13 से 14 लाख की लूट होने के बात कही जा रही है. इस घटना में गार्ड की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है. कितने रकम की लूट हुई है. इसकी जानकारी कराई जा रही है
जगदानंद सिंह पर देशद्रोह का हो मुकादमा- सुशील मोदी
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एबीपी से शनिवार को खास बातचीत की. राम मंदिर पर नफरत की जमीन वाले जगदानंद सिंह के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इस बयान के लिए उनपर तो देशद्रोह का मुकादमा होना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)