Bihar Breaking News Highlights: 'समाधान यात्रा' में तेजस्वी के पहुंचने से भारी भीड़, सुशील मोदी बोले- जगदानंद सिंह पर देशद्रोह का हो मुकादमा
Bihar 7th January Updates: बिहार के सियासी गलियारों में इन दिनों हलचल तेज है. आज जाति जनगणना की शुरू हो गई. यहां देखें दिन भर के ताजा अपडेट्स.
सिवान जिले के महाराजगंज में शनिवार को पत्रकार राजेश अनल को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. राजेश अनल पर यह तीसरी बार हमला है, जिसमें वो बाल-बाल बच गए हैं. वहीं, घायल अवस्था में राजेश अनल को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर एसपी शैलेश कुमार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.
वैशाली जिले के भगवानपुर और गोरौल में शनिवार को सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हुए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ पहुंची हुई थी. तेजस्वी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. वहीं, भारी भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इससे एक महिला जख्मी हो गई. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्योरिटी गार्ड को भी चोटें आई हैं. इसके बाद वहां से सीएम का काफिला जल्द रवाना हो गया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह शनिवार को राजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा में न तो उनके साथ सड़क मंत्री हैं और न ही स्वास्थ्य मंत्री हैं. ऐसे में किस प्रकार का समाधान निकालेंगे? दोनों विभाग के मंत्री तो तेजस्वी यादव हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब काम करने की इच्छा नहीं है.
कैमूर के भभुआ में शनिवार को बदमाशों ने पीएनबी के एटीएम में कैश डालने आए एक गार्ड के आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर गोली मार दी. 13 से 14 लाख की लूट होने के बात कही जा रही है. इस घटना में गार्ड की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है. कितने रकम की लूट हुई है. इसकी जानकारी कराई जा रही है
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने एबीपी से शनिवार को खास बातचीत की. राम मंदिर पर नफरत की जमीन वाले जगदानंद सिंह के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि जगदानंद सिंह को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. इस बयान के लिए उनपर तो देशद्रोह का मुकादमा होना चाहिए.
पटना सहित पूरे प्रदेश में आज से (शनिवार) जाति आधारित गणना की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मकानों की गणना की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में जाति, व्यवसाय आदि की जानकारी ली जाएगी, एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक इसे पूरा किया जाना है. वहीं, उन्होंने बताया कि 31 मई तक राज्य सरकार ने पूरा करने का निर्देश दिया है.
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद मोहल्ले के रहने वाले मो. फैजान की 18 अगस्त 2022 को मौर्या घाट इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या की वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी. शुक्रवार को ये फुटेज वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने चार महीने बाद कार्रवाई की है. सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया की कोतवाली थाना में दर्ज मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. इसके साथ ही दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ है. वहीं 12 लोग मामले में फरार बताए गए हैं.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जातिगत जनगणना को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के पक्ष में है, लेकिन कुछ सवाल है. दो जून 2022 कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन सात महीने बाद इसकी शुरुआत हो रही है. इसमें सिर्फ मकानों की सूची सरकार बनाएगी, लेकिन वास्तविक सर्वे कब होगा इसका अभी पता नहीं है.
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने जातिगत जनगणना को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना के पक्ष में है. दो जून 2022 कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन सात महीने बाद इसकी शुरुआत हो रही है. इसमें सिर्फ मकानों की सूची सरकार बनाएगी, लेकिन वास्तविक सर्वे कब होगा इसका अभी पता नहीं है.
'दृष्टि बिहार-एजेंडा 2025' कार्यक्रम को लेकर पूरे बिहार में यात्रा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री, बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी समस्तीपुर पहुंचे हैं. वहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा और सात जनवरी से शुरू हो रहे जातीय जनगणना पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसमे यह कॉलम भी जोड़ना चाहिए कि बिहार से जो चार करोड़ लोग पलायन कर चुके हैं उसमे कौन किस जाति और किस जिले से हैं.
गोपालगंज में स्याही नदी के किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार कर पंख उखाड़ लिए जाने का मामला सामने आया है. स्याही नदी में उगे जंगलों से अभी तक पांच मोर के शव बरामद हुए हैं. बरामद शवों से मोर के पंख गायब हैं. राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामला भोरे थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के पास का है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. शनिवार को यात्रा के तहत सीएम वैशाली जाएंगे. वहां विकास कार्यों का जायजा लेेते हुए लोगों से बातचीत करेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव भी होंगे.
बिहार के 30 जिलों में कोल्ड डे चल रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना में सबसे अधिकतम तापमान 15 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है. बर्फीली हवाओं के कारण बिहार के क्षेत्रों में भारी दबाव बना हुआ है. ज्यादातर जिलों में 10 डिग्री से कम का ही तापमान दर्ज किया गया है.
बैकग्राउंड
पटना: बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज है. नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर हैं. इसे लेकर नेताओं के ताजा बयान आ रहे. वहीं उनके दौरे के दौरान भी कई तरह की चीजें देखने को मिल रही. शुक्रवार को ही पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नीतीश की यात्रा को ढोंग बताते हुए हमला बोला. इसके अलावा भी कई नेताओं ने प्रहार किया. शनिवार को भी नीतीश की यात्रा जारी रहेगी. ये यात्रा आगामी 29 जनवरी तक होने वाली है. यात्रा में काफी कुछ देखने को मिलेगा. शनिवार को भी यात्रा से जुड़ी कई खबरें आएंगी और नेताओं के बयानबाजी जारी रहेंगे.
बिहार में शनिवार सात जनवरी से जाति आधारित जनगणना शुरू हो रही है. इसके लिए अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई सारी बातें कहीं थी. पहले चरण की मतगणना सात से 21 जनवरी तक चलेगी. वहीं दूसरे चरण की मतगणना अप्रैल में शुरू होगी. इसके लिए कुल 500 खर्च होने वाले हैं. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में हलचल तेज है. पहले ही नेताओं के कई तरह के बयान सामने आ चुके हैं. बीजेपी लगातार ही इसपर हमलावर रही है. इसमें मकान की भी गणना होगी. अलावा बिहार में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज अपराधी किसी न किसी को निशाना बनाते हुए लूट और मर्डर जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को भी लूट और मर्डर की खबरें सामने आई हैं.
बिहार में तेज ठंड के बीच जीवन अस्त व्यस्त है. लगभग सभी शहरों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम है जिसके चलते बाहर निकलने में लोगों को परेशानी हो रही है. आगामी कुछ दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही रहने वाली है. बिहार के लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ेगा. शीतलहर और ठंडी हवा के चलते लोग बाहर नहीं निकल रहे. जरूरी कार्यों से ही बाहर जा रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -