Bihar Breaking News Highlights: सुशांत सिंह राजपूत मामले में नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान, आरा में पुलिस जीप ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा
Bihar 8th January Updates: बिहार में नीतीश कुमार और कांग्रेस की यात्रा जारी है.यहां देखें बिहार के दिन भर के ताजा अपडेट्स.
LIVE

Background
पटना: बिहार की सियासत में अभी दो बड़ी यात्राएं चल रहीं हैं. नीतीश कुमार की सामाधान यात्रा का चौथा दिन है. वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा का भी बिहार में चौथा दिन है. दोनों ही यात्राएं खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. विपक्ष इस पर जमकर बयानबाजी कर रहा है. इसके साथ ही सात जनवरी से बिहार में शुरू हई जातीय जनगणना को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है. शनिवार से ही बयानों का दौर जारी है. बीजेपी के कई नेताओं ने नीतीश और तेजस्वी द्वारा कराई जा रही जातीय जनगणना का विरोध किया है. इसके कई कारण भी बताए हैं. रविवार को भी विपक्ष उनकी गतिविधियों को लेकर हमलावर रहेगा.
इधर, बिहार में सात जनवरी से ठंड और भी ज्यादा बढ़ चुकी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी दो दिनों तक काफी ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. सूबे के हर इलाके में शीतलहर से स्थिति बेकाबू है. इसके साथ ही स्कूल बंद को भी पटना समेत कुछ जिलों में 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. वहीं बीते 24 घंटे में गया का तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया है. कोहरे के कारण कई ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं. यातायात को लेकर विशेष समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में क्राइम का सिलसिला भी जारी है. बीते 24 घंटे में अपराधियों ने कई जगह लूट और गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया है.
सुधाकर सिंह और उपेंद्र कुशवाहा लगातार सुर्खियों में हैं. सुधाकर सिंह को सीएम नीतीश पर टिप्पणी करने के लिए जेडीयू बार बार उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. इधर, उपेंद्र कुशवाहा बार बार मुख्यमंत्री नीतीश को पीएम फेस बता रहे हैं. नेताओं के बीच आपस में एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर रविवार को भी जारी रहेगा. खास कर यात्रा और जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष बिहार सरकार का जमकर घेराव कर रहा है.
मोतिहारी में गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में गुप्त सूचना के आधार पर जिले के छतौनी, बंजरिया, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी. इस दौरान छतौनी में एक स्कार्पियो से 3.5 किलोग्राम गांजा और 100 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरभंगा में चोरी का वीडियो वायरल
दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के गेट का ताला तोड़कर शनिवार रात्रि में तीन अज्ञात चोरों ने लेखा विभाग में रखे 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हो गई, रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. वहीं, इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
आरा में पुलिस जीप ने दो युवकों को रौंदा
आरा के गजरजगंज ओपी के गश्ती पुलिस की जीप ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. बाइक पर दो युवक सवार थे, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. इसके बाद दोनों युवकों को पटना रेफर कर दिया गया है. मामला गजराजगंज ओपी अंतर्गत बीबीगंज गंज के पास का है.
समस्तीपुर: बिन ब्याही युवती बनी मां, प्रेमी ने किया शादी से इनकार
समस्तीपुर शहर के एक मॉल में लॉकडाउन के दौरान काम करते एक युवती को अपने सहकर्मी से प्यार हो गया. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. युवती एक बच्चे की मां बन गई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस संबंध में महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक करोड़ जब्त
एक साइबर फ्रॉड के मामले में दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम नवादा पहुंची. साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, साइबर अपराधी के पास एक करोड़ एक लाख रुपये जब्त किया गया है. साथ ही 16 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले जुगल किशोर जैन ने साइबर क्राइम ब्रांच में एक दिसंबर 2022 को एक फ्रॉड मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

