Bihar Breaking: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 मजदूरों की दबकर मौत, राजस्थान के रहने वाले थे सभी
Bihar News: ट्रक पर लोहे का पाइप था जिसपर लगभग दर्जन भर से अधिक मजदूर सवार थे. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
पूर्णियाः एनएच-57 पर जलालगढ़ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास एक ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की दबकर मौत हो गई. सोमवार की सुबह यह हादसा हुआ है. ट्रक पर लोहे का पाइप था जिसपर लगभग दर्जन भर से अधिक मजदूर सवार थे. ट्रक पलटने से सभी मजदूर पाइप के नीचे दब गए जिससे मौके पर ही आठ मजदूरों ने दम तोड़ दिया. अन्य कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से पाइप को हटाया गया. शव को थाना भेजा गया फिर यहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. मरने वाले सभी मजदूर राजस्थान के बताए जा रहे हैं. चश्मदीदों की मानें तो जलालगढ़ के दर्जिया बाड़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे पलट गई. ट्रक पलटते ही तेज आवाज हुई जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब इस जिले से जुड़ा तार, EOU की टीम ने दी दबिश, जुटाए गए कई सबूत, फोन जब्त
ट्रक के चालक को आने लगी थी नींद
मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि ट्रक के डाले में लोहे के पाइप के अंदर दर्जनों लोग दबे हुए हैं. इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद से ही जेसीबी मंगवाकर ट्रक को उठाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. चार मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये सभी मजदूर अगरतला से काम खत्म कर जम्मू जा रहे थे. वे बड़े-बड़े बोरवेल बनाने का काम करते थे. घायल मजदूरों की मानें तो रास्ते में ड्राइवर को नींद आने लगी थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. घायलों ने बताया कि ड्राइवर सहित ट्रक में कुल 16 लोग सवार थे.
मरने वालों में ईश्वर लाल, वाशु लाल, कांति लाला, काबा राम, मणि लाला, हरीश, दुष्यंत और एक अज्ञात है जो ट्रक का खलासी बताया जा रहा है. मरने वाले मजदूर राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में घायल मजदूरों से पूछताछ और बाकी जानकारी ले रही है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार में जातीय जनगणना को लेकर होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश ने बुलाई बैठक, ये रही तारीख