गया: बिहार के गया जिले में गुरुवार को घूसखोर खनन निरीक्षक की बालू माफियाओं ने जमकर धुनाई की. वहीं, धंधेबाजों से जो पैसे वे वसूल कर अपने साथ लेकर जा रहे थे, उसे भी लोगों ने छीन लिया. अब माफियाओं द्वारा अधिकारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना भगवानपुर मोड़ के समीप की है. घटना को सत्यापित करने की कोशिश की जा रही है.


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर


इधर, पिटाई से घायल खनन निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह और चालक को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. वहीं, उनके बयान पर ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.  बताया जा रहा है कि खनन निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह सुरक्षाबल के साथ निकले थे. इसी दौरान उन्होंने भगवानपुर मोड़ पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा था. आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय अधिकारी ने ट्रैक्टर मालिक को 40 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया. 


RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब


पैसे मांगते दिखे माफिया


ये बात अवैध खनन के धंधे से जुड़े लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने खनन विभाग के वाहन में बैठे अधिकारी को वाहन रुकवा कर जमकर पीटा. उग्र भीड़ को देख वाहन में सवार सुरक्षाकर्मी अपने हथियार को छिपाते दिखे. वहीं, बीच बचाव करने आए वाहन के चालक की भी जमकर पिटाई की गई है.


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि माफियाओं द्वारा पूछा जा रहा है कि लिए गए पैसे कहां हैं. वो पैसे वापस करो. ये कहने के बाद सुरक्षाकर्मी सीट के नीचे रखे पैसे को निकालकर माफियाओं को वापस करते दिख रहे हैं. हालांकि, पैसे लेने के बाद भी माफियाओं द्वारा अधिकारी की जमकर पिटाई की जाती है. वहीं, इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें -


NTPC Candidates Protest: पुलिसिया बर्बरता से छात्रों की मनमानी तक, चौंकातीं हैं 'छात्र आंदोलन' की तस्वीरें, देखें यहां


RRB NTPC Students Protest: खान सर पर FIR से मांझी नाराज! कहा- अब सरकार रोजगार के विषय में करे बात, नहीं तो...