बिहारः जिस लड़के से शादी होनी थी उसे देखते ही रो पड़ी दुल्हन, बीच सड़क पर हो गया बवाल
पूरा मामला गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ का है. बीच सड़क पर हंगामा करने के बाद पुलिस ने लड़का और लड़की पक्ष के लोगों को थाने लाया. दोनों ओर से बयान दर्ज किया गया है.
गोपालगंजः छपरा की रहने वाली एक लड़की ने गोपालगंज शहर में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के युवक को देखते ही शादी करने से इनकार कर दिया. शादी से इनकार किए जाने के बाद बीच सड़क पर गुरुवार को दोनों परिवारों के बीच हाई-वोल्टेड ड्रामा चलता रहा. लड़की वालों ने अधेड़ लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. वहीं, लड़के पक्ष के लोग शादी तय करने के लिए दलाली के रूप में 40 हजार रुपये लकड़ी पक्ष के रिश्तेदार को देने का आरोप लगाया. बवाल देख कुछ लोगों ने मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को सूचना दी.
नगर थाने के बंजारी मोड़ के पास दोनों पक्ष के बीच हंगामा होने की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ उपेंद्र पाल, सदर एसडीपीओ नरेश पासवान और नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार जांच के लिए पहुंचे. अधिकारियों ने दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि दोनों पक्ष का अलग-अलग बयान दर्ज कर जांच की जा रही है. मानव तस्करी की बात नहीं है.
लड़की बोली- मुझे नहीं करनी शादी
जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की (14 वर्ष) ने कहा कि उसे 40 साल के लड़के से शादी नहीं करनी है. लड़की ने कहा कि रिश्तेदार आनंद प्रकाश राम ने थावे मंदिर में अधेड़ लड़के से शादी कराने का दबाव बनाया था. एसडीपीओ ने पीड़िता और उसकी मां की बात सुनने के बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
40 हजार रुपये में तय हुई थी शादी
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहनेवाले अर्जुन पंडित और इनकी पत्नी नीलम पंडित का कहना था कि अर्जुन के छोटे भाई घनश्याम पंडित की शादी नहीं हो रही थी. गरीब बेटी से शादी करने के लिए उसने लड़की के रिश्तेदार आनंद प्रकाश राम को 40 हजार रुपये दिए थे, जिसे लेकर आनंद फरार है. शादी के लिए लड़का और उसके भाई-भाभी गोपालगंज आए हुए थे.
यह भी पढ़ें-