Siwan Bridge Collapse: बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश के कारण लगभग 35 साल पुराना दो पुलिया बुधवार (03 जुलाई) तड़के ध्वस्त हो गया. एक पुलिया महराजगंज की देवरिया पंचायत में ध्वस्त हुआ है जो धमही नदी पर बना था. वहीं दूसरा पुलिया महाराजगंज प्रखंड के नौतन सिकंदरपुर गांव के समीप ध्वस्त हुआ है. यह गंडकी नदी पर बना था.


अभी करीब 10 दिन पहले भी एक पुल गिरकर ध्वस्त हो गया था. जो दो पुलिया आज ध्वस्त हुए हैं उसमें एक (गंडकी नदी पर बना पुल) 1998 में तत्कालीन सांसद प्रभुनाथ सिंह की मद से छह लाख की लागत से बना था और दूसरा (धमही नदी पर बना पुल) 2004 में 10 लाख की लागत से उन्हीं की मद से बना था.


एक बार भी नहीं कराई गई मरम्मत


वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया बनने के बाद एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं कराई गई जिसके कारण पुल गिर गया. पुलिया गिरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. पुलिया के ध्वस्त होने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.


मौके पर पहुंचे मुखिया और सीओ


स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि इसके पहले भी जो पुल गिरा था वह भी ज्यादा मिट्टी कटाई के कारण हुआ था. यह भी जो गिरा है मिट्टी कटने की वजह से हुआ है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पदाधिकारियों से की थी, लेकिन इसे हल्के में लिया गया. मौके पर देवरिया पंचायत के मुखिया और स्थानीय सीओ पहुंचे हैं.


22 जून को गिरा था गंडक नहर पर बना पुल


बता दें कि इससे पहले सीवान में गंडक नहर पर बना पुल 22 जून को अचानक ध्वस्त हो गया था. पुल का एक पिलर गिरा और कुछ ही मिनट में धड़ाम से ब्रिज पानी में समा गया. घटना दारौंदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत में हुई थी. पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल काफी पुराना था.


यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: घर से निकलने से पहले जान लें बिहार का मौसम, पटना IMD का 13 शहरों में भारी वर्षा का अलर्ट