‘आरोपी ही भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहा है...’, नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर पलटवार
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुलों के गिरने पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए है. जिसपर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया है.
Bihar News: बिहार में पुलों के ढहने पर सियासत जारी है. जिसको लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए थे. जिसको लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार का आरोपी है वही भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहा है. जेल के अंदर बैठा अपराधी, अपराध पर प्रवचन दे रहा है. उनके दामन पर कई दाग है.
नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर निशाना
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने आगे कहा कि पटना में 43 बीघा से ज्यादा जमीन लालू यादव के पास है ये कहां से लेकर आए थे, कौन सा बिजनेस था. कौन सा व्यवसाय आपने किया था. तेजस्वी यादव के नाम पर भी जमीन है. मूंछ नहीं थी उस समय आपने बालिग होने का दावा किया था. अब तो बालिग हो गए है अब तो आपको ज्ञान हो गया होगा. भ्रष्टाचार पर प्रहार करने की हमारी सरकार की नीति रणनीति रही है. भ्रष्टाचारी को जेल को भिजवाने की हमारी रणनीति रही है.
‘तेजस्वी यादव खुद तो कभी सब्जी लाने गए नहीं’
तेजस्वी यादव के सब्जी के बढ़ते दामों पर भी सरकार को घेरने को लेकर भी नीरज कुमार से सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद तो कभी सब्जी लाने गए नहीं. कथित तौर पर उनकी नजरों में सब्जी महंगी है. और अगर सब्जी इतनी ही महंगी लग रही है तो पटना में जो 43 बीघा जमीन है उसपर जो सब्जी पैदा हो रही है वो गरीबों में बांट दिजिए.
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से पूछे थे ये सवाल
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था बिहार में आज फिर एक पुल का गिरना तथा बीते 𝟏𝟗 दिन में कुल 𝟏𝟑 पुलों का पानी में बह जाना नीतीश सरकार में फैले संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष दृष्टांत है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते है कि वो बिहारवासियों को बताएं कि गिरने वाले पुलों की स्वीकृति कब हुई और किसने दी? गिरने वाले पुलों का टेंडर कब, किसके कार्यकाल में हुआ? गिरने वाले पुलों का शिलान्यास कब और किसने किया? गिरने वाले पुलों का उद्घाटन कब और किसने किया? महज 𝟏𝟗 दिन में 𝟏𝟑 पुलों के गिरने से जनता की कुल कितनी गाढ़ी कमाई पानी में बह गई?
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली बिहार चुनाव की कमान, पटना में होने वाली BJP बैठक में होंगे शामिल