Young Man stabbed By Knife: बिहार के जमुई फैमिली कोर्ट में मंगलवार (10 सितंबर) को आए एक व्यक्ति को उसके साल और ससुर ने चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल व्यक्ति के परिजनों ने उसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति का इलाज किया. घायल व्यक्ति रोहित की उम्र 22 वर्ष है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कोर्ट में सुनवाई पर पहुंचा था युवक
घायल व्यक्ति रोहित धनबाद का रहने वाला है. वो अपने चाचा और पिता दिलीप ठठेरा के साथ जमुई व्यवहार न्यायालय पहुंचा था. पति-पत्नी के विवाद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था. कोर्ट में हाजिरी देने के बाद व्यक्ति कोर्ट परिसर में जैसे ही आया तभी रोहित के ससुर महेश ठठेरा और साले करण ठठेरा, गुड्डू ठठेरा और अन्य अजय ठठेरा ने रोहित के साथ मारपीट की. इसी दौरान उन लोगों के हाथों में चाकू था, जिससे रोहित के शरीर पर कई स्थानों पर वार कर दिया और वो घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. हमला करने वाले लोग लक्ष्मीपुर के पांडो मटिया निवासी हैं.
आस-पास में जब कई लोग इकट्ठा होने लगे तो नजर बचाकर सभी साले, ससुर और अन्य मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. घायल व्यक्ति की पहचान झारखंड के धनबाद निवासी दिलीप सोनार के पुत्र रोहित सोनार के रूप में हुई है. वहीं रोहित की फुआ ने बताया कि मंगलवार को फैमिली कोर्ट में रोहित का पहला तारीख था और इसके लिए धनबाद से जमुई कोर्ट आया था. धनबाद से रोहित (जीजा) अपनी पत्नी से समझौता करने फैमिली कोर्ट पहुंचा था. दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी. जज ने पत्नी को अच्छे से रखने के लिए कहा, लेकिन विदाई से पहले ही साले और ससुर ने मिलकर दामाद रोहित को अस्पताल पहुंचा दिया.
रोहित के अधिवक्ता का क्या है कहना?
रोहित पक्ष के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि धनबाद से आकर रोहित अपने पिता और चाचा आदि के साथ जमुई कोर्ट पहुंचा था और जज के सामने भी उपस्थित हुआ था. जज ने रोहित को कहा कि अपनी पत्नी और दो बच्चे को ठीक से रखो, इस बात पर जज के सामने ही लड़की और लड़का पक्ष के माता-पिता उलझ गए और हो हल्ला होने लगा.
रोहित पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि 1:40 में मुझे बुलाया गया, जहां पर लड़की पक्ष के वकील भी मौजूद थे. लड़के की तरफ से कोर्ट में लिखित दिया गया कि पूर्व की भांति पत्नी और बच्चे को अच्छी तरह से रखेंगे आज ही विदाई करने की बात हुई. बावजूद इसके देखा कि लड़की पक्ष से साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद इसकी सूचना न्यायालय को दी गई. न्यायाधीश ने लिखित आवेदन मांग कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः Vande Bharat: ट्रायल के दौरान टाटा-पटना 'वंदे भारत' पर पत्थरबाजी, शीशा टूटा, PM मोदी करने वाले हैं उद्घाटन