सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को सनकी जीजा ने अपने इकलौते साले की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. घटना जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के प्रियनगर गांव की बताई जा रही है. इधर, हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए आरोपी जीजा को शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मृतक की बहन ने की थी लव मैरेज
मृतक युवक की पहचान 35 साल के राजीव कुमार वर्मा के रूप में की गई है, जो जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के प्रियनगर गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सहरसा सदर थाना क्षेत्र के नन्दलाली जरसैंण गांव निवासी मोहन यादव नामक युवक से मृतक की बहन ने लव मैरेज की थी.
जमीनी विवाद में की हत्या
ऐसे में कुछ दिनों से जीजा प्रियनगर स्थित अपने ससुराल में ही रह रहा था. शादी के बाद से ही जिजा-साले की बीच जमीन बंटवारे को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. इसी दौरान शुक्रवार को अचानक जीजा-साले में विवाद हो गया, जिसके बाद सनकी जिजा ने धारदार हथियार से साले के सर और छाती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे राजीव वर्मा बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, गिरफ्तार जीजा को पुलिस न्यायायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
दूर होगी समस्या, नबीनगर पावर प्लांट से इस महीने से बिहार को मिलने लगेगी इतनी मेगावाट बिजली
CM नीतीश के विधायक ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- बिहार के सभी पुलिसकर्मी हैं 'शराबी'