बक्सरः बीते 28 मार्च को मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव निवासी रवि सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया. घटना के संबंध में यह सामने आया कि संपत्ति के विवाद में ही रवि के भाई ने उसकी हत्या की है. इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है.


28 मार्च को एक सूखे कुएं से मिला था शव


गिरफ्तार किए गए शख्स ने बयान दिया है कि संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या की है. इसके लिए उसने अपनों साथियों की मदद ली और उनके साथ मिलकर वारदात को अंजाम भी दिया. 28 मार्च को मुरार थाना क्षेत्र के फफदर गांव के समीप मुख्य सड़क पर एक सूखे कुएं से रवि सिंह का शव बरामद किया गया था. कुएं में शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.


मारने के बाद पहचान मिटाने की कोशिश की


मोबाइल सर्विलांस से लेकर खोजी कुत्ता तक की मदद ली गई. अब महीनों बाद पुलिस ने इस मामले में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरी घटना में शामिल था. वह गांव का ही रहने वाला मुन्ना सिंह बताया जाता है. भाई ने पहले हत्या की फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए ईंट से सिर को बुरी तरह कुचल दिया. उसके बाद शव को गेहूं के खेत में सूखे कुएं में फेंक फरार हो गया.


फिलहाल इस घटना में मुख्य आरोपित के अलावा दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी अभी भी होनी बाकी है. पुलिस ने दावा किया है कि अब जल्द ही वे सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे. डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद से ही पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी जिसके बाद यह सफलता मिली है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार में एक्टिव केस 20 हजार से भी कम, लॉकडाउन के बाद रिकॉर्ड तोड़ कम हो रहे नए संक्रमित; देखें लिस्ट